scorecardresearch
 

लखीमपुर हिंसा: 8 लाशें, 72 घंटे... गिरफ्तारी तो दूर आरोपियों के नाम तक नहीं बता पाई पुलिस

Lakhimpur Kheri Incident: लखीमपुर खीरी कांड में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान चली गई. लेकिन अबतक ना कोई गिरफ्तारी हुई है और ना ही पूछताछ.

Advertisement
X
लखीमपुर खीरी कांड में इसी कार ने किसानों को कुचला था (फोटो - PTI)
लखीमपुर खीरी कांड में इसी कार ने किसानों को कुचला था (फोटो - PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखीमपुर हिंसा मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
  • 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने सभी आरोपियों के नाम नहीं बताए हैं

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुए बवाल में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान चली गई. रविवार शाम हुई घटना को 72 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन अबतक किसी आरोपी की गिरफ्तारी तो दूर, किसानों को कुचलने वाले और फिर चार अन्य लोगों की जान लेने वाले आरोपियों की पहचान तक पुलिस नहीं कर पाई है. एक आरोपी को तो पता तक नहीं है कि उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

Advertisement

बता दें कि चारों मतृक किसानों के पोस्टमार्टम पर भी सवाल उठे थे, एक किसान का दोबारा पोस्टमार्टम भी कराया गया. हालांकि, प्रशासन ने अब किसी तरह किसान संगठनों और परिजनों को समझा-बुझाकर चारों किसानों का अंतिम संस्कार करा दिया है.

IG लखनऊ बोलीं - आशीष मिश्रा नामजद आरोपी

तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई में वह चुस्ती दिखाई नहीं पड़ रही है. हालांकि, IG लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह की तरफ से बयान आया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा इस मामले में नामजद आरोपी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, लेकिन अबतक पूछताछ तक ना होने की वजह से विपक्ष के साथ-साथ पीड़ित पक्ष का भी सब्र का बांध टूट रहा है.

बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का वीडियो भी सामने आ गया है. दावा किया गया है कि गाड़ी टेनी के बेटे आशीष मिश्रा चला रहे थे. हालांकि, टेनी और आशीष मिश्रा दोनों ही इस बात से इनकार कर रहे हैं. टेनी ने तो यह तक कहा कि अगर उनके बेटे का उस मौके पर मौजूद होने का कोई प्रमाण मिल जाता है तो वह मंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. वहीं आरोपी आशीष मिश्रा को घटना के तीन दिन बाद भी खुद पर हुई एफआईआर की जानकारी नहीं है.

Advertisement

घटना के 10 से ज्यादा वीडियो आए सामने

लखीमपुर हिंसा से जुड़े अलग-अलग 10 वीडियो अबतक सामने आ चुके हैं. इसमें किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का वीडियो, गाड़ी से निकलकर भागते शख्स का वीडियो भी शामिल है. गाड़ी से निकलकर किसानों से बचकर भागता शख्स सुमित है. सुमित ने कहा है कि उनकी गाड़ी पर पथराव हो रहा था, जिसकी वजह से गाड़ी कंट्रोल से बाहर थी और उसी दौरान हादसा हुआ.

बता दें कि फिलहाल प्रशासन ने लखीमपुर हिंसा मामले की न्यायिक जांच के लिए कमिटी गठित की है. इस SIT में छह सदस्य हैं.

Advertisement
Advertisement