फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (Fact Checker Mohammad Zubair) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले स्थानीय पत्रकार आशीष कटियार को जान से मारने की धमकी दी गई है. स्थानीय पत्रकार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.
मोहम्मदी के रहने वाले स्थानीय पत्रकार आशीष कटियार ने करीब 10 महीने पहले फैक्ट चेकर जुबैर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई थी. आशीष का आरोप है कि जब वो कोर्ट जाने के लिए घर से निकले तो रास्ते में दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है.
मोहम्मदी थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर और मामले के जांच अधिकारी धीरज शुक्ला ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. शिकायतकर्ता से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.
इधर, आशीष कटियार की ओर से दर्ज एफआईआर में मोहम्मद जुबैर की आज मोहम्मदी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई. पेशी के बाद अदालत ने जुबैर की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी. साथ ही फैक्ट चेकर पर मोहम्मदी थाने की पुलिस ने 153बी, 505(2), 505(1)(बी) धाराएं बढ़ाई हैं. जुबैर की जमानत अर्जी और पुलिस रिमांड पर अब 13 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है. उन्हें 27 जून को पुलिस ने अरेस्ट किया था.