उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर सवालों के घेरे में रहते हैं. ताजा मामला लखीमपुर जिले का है. यहां एक बदमाश के पैर में 9MM की गोली मारने का दावा किया जाता है. मगर, थोड़ी देर में ही बदमाश उठकर खड़ा हो जाता है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के रिटायर अधिकारी ही सवाल उठाने लगे हैं.
दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले में हैदराबाद थाने की पुलिस ने कल यानी बुधवार की रात करीब 8:30 बजे एक बदमाश का एनकाउंटर किया. इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे एक लूट के आरोपी का पुलिस एनकाउंटर करती है और हाथ से तमंचा लेने की बात करती है.
यह कैसा एनकाउंटर ?
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) October 19, 2022
कोई चोट नहीं, कोई खून आदि नहीं. आराम से उठा, चल दिया !
मामला थाना हैदराबाद, लखीमपुर खीरी के इनामिया बदमाश विनीत शर्मा का बताया गया है.@kheripolice @Igrangelucknow @adgzonelucknow @Uppolice @UPPViralCheck pic.twitter.com/prDgVuKhIt
कुछ ही सेकंड में आरोपी लूटेरा, जिसके पैर में पुलिस 9mm की गोली मारती है, वह उठकर खड़ा हो जाता है. यूपी पुलिस के अधिकारी रहे अमिताभ ठाकुर सहित कई लोगों ने पुलिस के जारी किए गए इन एनकाउंटर वीडियो को फेक एनकाउंटर बताया है. उन्होंने ही यूपी पुलिस पर सवाल उठाया है.
पहली नजर में मामला फर्जी लगता है- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर
पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कहा, "लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाने के इनामी बदमाश विनीत शर्मा के कथित एनकाउंटर का वीडियो देखा. इस वीडियो से प्रथम दृष्टया यह साफ दिखता है कि किसी भी प्रकार की कोई एनकाउंटर नहीं हुआ है. यह पूरा का पूरा मामला प्रथम दृष्टया बनावटी और फर्जी लगता है."
अमिताभ ठाकुर ने आगे कहा, "यूपी में एनकाउंटर राज विशेषकर फर्जी एनकाउंटर राज की स्थिति दिख रही है. यह वीडियो भी उसी की एक बानगी है. अधिकार सेना की मांग है कि इस प्रकार के फर्जी एनकाउंटर पर तत्काल विराम लगाया जाए. इस मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए."