scorecardresearch
 

Lakhimpur Violence Case: अब बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में FIR, दो गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी पुलिस के क्राइम ब्रांच ने भिंडरावाला की टी-शर्ट पहन कर हिंसा करने वाले युवक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
गुरविंदर उर्फ बिंदा समेत दो आरोपी गिरफ्तार
गुरविंदर उर्फ बिंदा समेत दो आरोपी गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्शन में आई लखीमपुर खीरी क्राइम ब्रांच
  • भिंडरावाले की टीशर्ट पहने शख्स गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को भड़की हिंसा में चार किसानों, एक पत्रकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी. हंगामा बरपा तो पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को कई घंटे तक चली मैराथन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

किसानों को वाहन से रौंदने के मामले में आशीष मिश्रा मोनू समेत 10 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत के मामले में भी कार्रवाई शुरू कर दी है. लखीमपुर हिंसा मामले में पुलिस ने अब बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या के मामले में भी गिरफ्तारी शुरू कर दी है. लखीमपुर खीरी पुलिस के क्राइम ब्रांच ने भिंडरावाला की टी-शर्ट पहन कर हिंसा करने वाले युवक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच ने तिकुनिया थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपी गुरविंदर उर्फ बिंदा और विचित्र सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया गुरविंदर उर्फ बिंदा वही युवक है जो लखीमपुर हिंसा वाले दिन एडिशनल एसपी लखीमपुर अरुण कुमार सिंह के बगल में भिंडरावाला की टीशर्ट पहनकर नारेबाजी कर रहा था.

Advertisement

भिंडरावाला की टीशर्ट पहनकर गुरविंदर सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थी. लखीमपुर खीरी क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो दर्जन से अधिक किसानों के कलम बंद बयान दर्ज करने के साथ साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई के वीडियो और तस्वीरें भी सभी आरोपियों और प्रत्यक्षदर्शियों को दिखाए थे जिसके बाद आरोपियों की पहचान हो पाई.

बताया जाता है कि बीते 24 घंटे से लखीमपुर खीरी पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास के जिलों में छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने गुरविंदर उर्फ बिंदा और विचित्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस के मामले में दर्ज दूसरी एफआईआर में जिन आरोपियों के नाम हैं, उनकी गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हो गया.

 

Advertisement
Advertisement