scorecardresearch
 

ललितपुर: थाने में महिला की बेरहमी से पिटाई, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाने के अंदर रेप पीड़िता के साथ रेप की घटना के बाद अब थाने में महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. महिला पर चोरी का आरोप लगाकर दो पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की. दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
महिला का बयान दर्ज करतीं महिला आयोग की सदस्य कंचन जायसवाल
महिला का बयान दर्ज करतीं महिला आयोग की सदस्य कंचन जायसवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेहरौनी थाने में महिला की पिटाई
  • दोनों पुलिसकर्मी सस्पेंड, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक बार फिर पुलिस की बेरहमी का मामला सामने आया है, जहां एक खाना बनाने वाली महिला पर चोरी का आरोप लगाकर बंधक बनाकर थर्ड डिग्री देने के साथ मारपीट की गई. घटना महरौनी कोतवाली अंतर्गत का है. आरोपी पुलिसकर्मी अंशु पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

दरअसस, महरौनी कोतवाली में तैनात अंशु पटेल नाम के पुलिस कर्मी पर अपनी पत्नी और एक महिला सब इंस्पेक्टर पारुल के साथ मिलकर खाना बनाने वाली महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोपी पुलिस कर्मी महरौनी कोतवाली में तैनात हैं. महिला की शिकायत के बावजूद महरौनी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है.

घायल महिला पूजा नामदेव के पति का कहना है कि मेरी पत्नी को झूठे इल्जाम में फंसाया गया है और उसके साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी को निर्वस्त्र करके थाने में पिटाई की गई है. इस घटना के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य कंचन जायसवाल ने पीड़िता से मुलाकात की.

फिलहाल आज ललितपुर में पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं, जिस वजह से इस मामले को DIG ने संज्ञान में लेते हुये कार्रवाई के निर्देश दिये है. इसके बाद आनन फानन में दोनों पुलिस कर्मियों सब इंस्पेक्टर पारुल और पुलिस कर्मी अंशु पटेल को सस्पेंड करने के साथ ही इन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

इस मामले में एडीजी जोन भानू भास्कर ने कहा कि पाली थाने में रेप और महरौनी थाने में महिला पिटाई के दोमेनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. थाने में रेप के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजा गया है. इसके साथ ही पाली और महरौनी थाने में सीसीटीवी कैमरों के खराब होने की भी जांच की जाएगी.


 

 

Advertisement
Advertisement