लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) सीरीज के तहत हम आईपीसी (IPC), सीआरपीसी (CrPC) और पुलिस (Police) से जुड़ी जानकारियां (information) आप तक पहुंचाने की कोशिश रहे हैं. इसी श्रृंखला में हम कुछ ऐसे शब्दों (Words) के बारे में भी बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल (Use) पुलिस हमेशा करती है. ऐसा ही एक शब्द है 'रवानगी.' आइए जानते हैं कि रवानगी (Ravangi) शब्द का अर्थ क्या है? और पुलिस इसका इस्तेमाल कहां और क्यों करती है?
रवानगी का मतलब (Meaning of Ravangi)
पुलिस प्रणाली (Police system) और पुलिस प्रक्रिया (Police procedure) में अंग्रेजी (English), फारसी (Persian) और उर्दू (Urdu) के बहुत से शब्दों (Words) का इस्तेमाल होता है. पुलिस इन भाषाओं के शब्द अपने रोजमर्रा के काम में करती है. ऐसा ही एक शब्द है रवानगी. यह एक फारसी भाषा (Persian language) का शब्द है. रवानगी का अर्थ हिंदी में प्रस्थान होता है. जबकि अंग्रेजी में इसका मतलब Departure होता है. इसके अलावा इसका अर्थ रवाना होने की क्रिया या भाव, प्रयाण, कूच, प्रेषण और भेजना भी होता है.
इसे भी पढ़ें--- Law and Order: तस्करा किसे कहते हैं? पुलिस से क्या है इस शब्द का संबंध?
पुलिस में रवानगी
पुलिस विभाग (Police Department) में आए दिन कर्मचारियों (Employees) और अधिकारियों (Officers) के तबादले (Transfers) होते रहते हैं. या फिर पुलिस कर्मचारी या अधिकारी जांच, विवेचना (investigation) आदि के लिए पुलिस थाने से दूसरे स्थान के लिए जाते हैं. तो उन्हें संबंधित थाने की जनरल डायरी (General diary) में अपनी रवानगी (Departure) दर्ज करनी पड़ती है. यानी उन्हें जनरल डायरी में प्रस्थान की वजह, समय आदि लिखना पड़ता है. पुलिस में यह एक आम प्रक्रिया है. जब कोई पुलिस कर्मचारी, सिपाही, जवान, दारोगा या निरीक्षक आदि ट्रांसफर होकर एक जिले से दूसरे जिले में जाता है. तो नए जनपद में जाने से पहले उन्हें अपने संबंधित थाने या पुलिस लाइन में अपने जाने की सूचना दर्ज करानी पड़ती है.
तो अब आप समझ गए होंगे कि रवानगी शब्द का इस्तेमाल पुलिस विभाग में कब, क्यों और कहां होता है. इसी तरह की जानकारी हम आपके लिए अपनी इस खास सीरीज लॉ एंड ऑर्डर में आगे भी प्रकाशित करते रहेंगे.