Law and Order: लॉ एंड ऑर्डर सीरीज के तहत हम आईपीसी (IPC), सीआरपीसी (CrPC) और पुलिस (Police) से जुड़ी जानकारियां देने की कोशिश रहे हैं. इसी श्रृंखला में हम कुछ ऐसे शब्दों के बारे में भी जानेंगे, जिनका इस्तेमाल पुलिस अपने काम दौरान करती है. ऐसा ही एक शब्द है 'आमद.' आइए जानते हैं कि आमद (Aamad) शब्द का अर्थ पुलिस कहां करती है और क्यों.
आमद का मतलब (Meaning of Aamad)
पुलिस एक्ट (Police Act) में अंग्रेजी (English), फारसी (Persian) और उर्दू (Urdu) के बहुत से शब्द मिलते हैं. जिनका इस्तेमाल पुलिस अपने रोजमर्रा के काम में करती है. ऐसा ही एक शब्द है 'आमद'. यह शब्द फारसी से आता है. हिंदी में आमद का अर्थ होता है- आगमन या आने की सूचना. उर्दू में इसका मतलब तशरीफ़ आवरी होता है. मुगल काल में युद्ध के मैदान में आने की शान में भी इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता था.
पुलिस में आमद
पुलिस विभाग में आए दिन कर्मचारियों और अधिकारियों को तबादले होते हैं. पुलिस महकमे में यह एक आम प्रक्रिया है. जब कोई पुलिस कर्मचारी, सिपाही, जवान, दारोगा या निरीक्षक आदि ट्रांसफर होकर एक जिले से दूसरे जिले में जाता है. तो सबसे पहले उसे उस नए जिले में अपने आने की सूचना पुलिस लाइन में देनी होती है. वो पुलिसकर्मी आर.आई. के दफ्तर में जाकर अपने आने की खबर देता है और वहां उसके आने की जानकारी दर्ज कर ली जाती है. इसी के बाद उस पुलिसकर्मी की तैनाती किसी थाने या अन्य सर्किल में होती है. इसी प्रक्रिया को आमद करना कहते हैं.
इसे भी पढ़ें--- Law and Order: जानिए, 'तहरीर' किसे कहते हैं, पुलिस से क्या है संबंध?
तो अब आप समझ गए होंगे कि आमद शब्द का इस्तेमाल पुलिस विभाग में कब, क्यों और कहां होता है. इसी तरह की जानकारी हम आपको अपनी इस खास सीरीज लॉ एंड ऑर्डर में देने की कोशिश करेंगे.