सेंट्रल लंदन के व्यस्तम लीसेस्टर स्क्वायर में सोमवार को एक सिरफिरे ने एक मासूम बच्ची और एक महिला पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले से लंदन के सबसे बड़े पर्यटक केंद्र पर अफरा तफरी मच गई. हालांकि पुलिस ने तेजी से एक्शन करते हुए आरोपी हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि इस घटना को फिलहाल आतंकवाद से कोई संबंध नहीं निकला है.
लीसेस्टर स्क्वायर लंदन का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र है, जहां भारी संख्या में सैलानी आते हैं. ये जगह ब्रिटेन की राजधानी के सबसे व्यस्त पर्यटक केंद्रों में से एक है. जहां मौजूद एक दुकान के सुरक्षा गार्ड ने मीडिया को बताया कि हमलावर ने चाकू से 11 वर्षीय लड़की और 34 वर्षीय महिला पर हमला किया. जिससे वो दोनों घायल हो गए.
चश्मदीदों के मुताबिक, हमले के बाद सुरक्षा गार्ड्स ने चीख-पुकार सुनते ही हमलावर को निहत्था कर दिया था. पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी चोटें जानलेवा नहीं हैं.
मेट पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि लीसेस्टर स्क्वायर में चाकू से हमला करने की घटना के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर हैं. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसे हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्हें नहीं लगता कि कोई संदिग्ध मामला है.
पुलिस ने कहा कि दोनों पीड़ितों, एक 11 वर्षीय लड़की और एक 34 वर्षीय महिला को अस्पताल ले जाया गया है. 11 वर्षीय लड़की को अस्पताल में उपचार की आवश्यकता होगी, लेकिन उसकी चोटें जानलेवा नहीं हैं. दूसरी पीड़िता को मामूली चोटें आईं हैं. अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं है कि यह घटना आतंकवाद से संबंधित है.
लीसेस्टर स्क्वायर में TWG चाय की दुकान पर काम करने वाले चश्मदीद अब्दुल्ला ने कहा कि उसने चीख सुनी और देखा कि एक व्यक्ति एक बच्चे को चाकू मार रहा था. वो उस पर कूद पड़ा, जिस हाथ में वह चाकू लिए हुए था उसे पकड़ लिया, और उसे फर्श पर गिरा दिया और उसे पकड़कर उससे चाकू छीन लिया.
उसने 'स्काई न्यूज़' को बताया कि फिर कुछ और लोग भी शामिल हो गए और हमने उसे तब तक पकड़े रखा जब तक पुलिस नहीं आ गई, पुलिस को आने में शायद तीन से चार मिनट लगे और फिर उन्होंने उसे हिरासत में ले लिया. फुटपाथ पर खून से लथपथ एक नैपकिन और अन्य बिखरा हुआ सामान देखा जा सकता था.
लीसेस्टर स्क्वायर और आस-पास का इलाका, जहां दुकानें, थिएटर, सिनेमा और रेस्तरां हैं, हर हफ़्ते लाखों लोग वहां आते हैं. घटना के बाद स्क्वायर में लोकप्रिय लेगो और एमएंडएम स्टोर के पास पुलिस घेरा लगा दिया गया. लंदन एम्बुलेंस सेवा के प्रवक्ता ने कहा कि हमने घटनास्थल पर संसाधन भेजे, जिसमें एक एम्बुलेंस चालक दल, एक उन्नत पैरामेडिक और एक घटना प्रतिक्रिया अधिकारी शामिल थे.
प्रवक्ता ने बताया कि उनकी टीम ने घटनास्थल पर एक बच्चे और एक वयस्क का इलाज किया और फिर उन्हें एक प्रमुख ट्रॉमा सेंटर ले गए. यह घटना उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के साउथपोर्ट में बच्चों की छुट्टियों के दौरान आयोजित एक डांस वर्कशॉप में तीन छोटी लड़कियों की चाकू घोंपकर हत्या के दो सप्ताह बाद हुई है.