ग्रेटर नोएडा में आयुर्वेदिक डॉक्टर की 14 साल की बेटी की हत्या कर दी गई है. घटना के वक्त घर में बच्ची अकेली थी और आरोपी घर में लूट के लिए पहुंचा था. उसने पहले घर में रखे 7.50 लाख रुपए लूटे, फिर बच्ची की हत्या करके भाग निकला. इस पूरी घटना को डॉक्टर के परिचित ने ही अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और घेराबंदी कर दी. एनकाउंटर में आरोपी घायल हो गया है.
मामला ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र का है. पुलिस का कहना है कि सेक्टर 147 में सरस्वती इन्क्लेव है. वहां रहने वाले डॉ. सुदर्शन बैरागी का गेझा इलाके में क्लीनिक है. मंगलवार को डॉक्टर बैरागी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ क्लीनिक गए थे. घर में उनकी 14 वर्षीय बेटी शिल्पी मौजूद थी. दोपहर करीब 1.30 बजे जब डॉ. सुदर्शन घर लौटे तो देखा कि नाबालिग बेटी अचेत अवस्था में बेड पर पड़ी है. गले में फंदे की तरह चुन्नी लटक रही है. मुंह से खून निकला है. घर का सामान बिखरा है और लाखों की नकदी गायब है.
जब पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने लगा बदमाश...
परिजन बेटी को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी और परिचित प्रदीप (45 साल) पर शक जाहिर किया. पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने वारदात को कुबूल कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को लेकर जब लूट के पैसे की रिकवरी के लिए जा रहे थे तो उसने रास्ते में पेशाब के लिए रोका. इसी दौरान आरोपी, पुलिस की पिस्टल छीन कर भागने लगा. पुलिस ने आरोपी पीछा किया तो वह फायरिंग करने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें प्रदीप घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
राजस्थान में 6 महीने की मासूम सहित 4 को मारकर जलाया, सामूहिक हत्याकांड से हड़कंप
आरोपी को एनकाउंटर में गोली लगी
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि कुलेसरा के पास आरोपी, पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने लगा था. पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है. पुलिस का कहना था कि आयुर्वेदिक डॉक्टर सुदर्शन बैरागी और उनके परिवार को आरोपी प्रदीप बहुत अच्छी तरह से जानता था और अक्सर उनके घर जाता था.
'25 लाख नहीं, 7.5 लाख रुपए की लूट हुई'
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने यह भी बताया कि पहले घर से 25 लाख रुपये की नकदी जाने का आरोप लगाया था, लेकिन आरोपी के कब्जे से करीब 7.5 लाख रुपये बरामद हुए. बाद में परिवार ने पैसे का सही अनुमान नहीं होने की बात स्वीकार की है.
लव, डांस और 50 हजार लोगों की हत्या! दुनिया की सबसे खतरनाक महिला जासूस की कहानी, जिसे मिली भयानक मौत
'पहले पिता से मिला, फिर घर पहुंचकर बेटी को मार डाला'
हाल ही में डॉक्टर ने एक फ्लैट बेचा था, जिसमें उन्हें करीब 7.5 लाख रुपये नकद मिले थे. प्रदीप को इसके बारे में पता था. मंगलवार को जब डॉक्टर अपने क्लिनिक में गए और उनकी पत्नी भी बाहर थीं तो प्रदीप ने उनसे मुलाकात की और पता चला कि वे दोपहर 1 बजे के बाद घर लौटेंगे. उसने यह भी कन्फर्म कर लिया कि घर में बेटी शिल्पी अकेली है. प्रदीप तुरंत डॉक्टर के घर के लिए निकला. शिल्पी ने दरवाजा खोला और उसे पीने के लिए पानी दिया.
इसलिए बेटी को मारा...
उसके बाद उसने शिल्पी को उस स्थान पर ले जाने के लिए धमकाया, जहां नकदी और जेवरात रखे हुए थे. जेवर लूटने के बाद आरोपी को आशंका हुई कि लड़की माता-पिता को बता देगी. इसलिए हत्या करने के लिए गला घोंट दिया. बाद में अपने घर चला गया, जहां उसने नकदी और जेवरात को चावल से भरी एक टंकी में छिपा दिया.
UP: भाजपा बूथ अध्यक्ष की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर