scorecardresearch
 

Love, Sex और Murder: शादी की जिद की तो सुपारी देकर कटवा दिया लड़की का गला, कंपनी मालिक से थे संबंध

शादीशुदा कंपनी मालिक के अपनी कर्मचारी से अवैध संबंध थे. लड़की शादी करने की जिद कर रही थी. इसी के चलते कथित प्रेमी ने लड़की को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और इसके लिए बाकायदा भाड़े के हत्यारे बुलाए गए. फिर उन बदमाशों ने लड़की की गला काटकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
Delhi पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
Delhi पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

महिला कर्मचारी से बनाए अवैध संबंध और जब उसने शादी की जिद की तो उसका 2 लाख रुपए में सुपारी देकर कत्ल करवा दिया गया. यह सनसनीखेज खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की फाइनेंस कंपनी में काम करती थी और उसी कंपनी के मालिक ने ही साजिश कर इस वारदात को अंजाम दिलवाया था.

Advertisement

इसका हत्या के लिए बाकायदा 2 लाख रुपए की सुपारी तय की गई गई थी, जिसके लिए ₹1 लाख एडवांस में दे दिए गए थे. पुलिस ने कत्ल के मामले में कंपनी के मालिक अनुज, जयप्रकाश, पंकज, श्याम और शरीफ को गिरफ्तार किया है. इन सब के पास से पुलिस ने एडवांस में ली गई सुपारी का पैसा भी बरामद कर लिया है.

दरअसल, 27 अगस्त को 7:00 बजे पुलिस को खबर मिली थी कि टिंबर मार्केट आजादपुर में एक लड़की का गला काट कर कत्ल कर दिया गया है. मृतका फाइनेंस कंपनी में टेलीकॉलर जॉब करती थी.

पुलिस ने जांच शुरू की तो सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे में शाम 6:15 बजे दो लोग आते हुए दिखाई दिए. एक की पीठ पर बैग रखा हुआ था. पुलिस ने जांच के दौरान कंपनी के मालिक से पूछताछ शुरू की.

Advertisement

जांच में दिल्ली पुलिस को लड़की के पर्स से मालिक अनुज की फोटो और मंगलसूत्र बरामद हो गए. पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

आरोपी अनुज ने पुलिस को बताया कि उसके मृतक लड़की के साथ अवैध संबंध थे. दो-तीन साल से लगातार लड़की के साथ संबंध बना रहा था और शादी का वादा कर रहा था. लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी.

अनुज शादीशुदा था और यह बात उसने अपनी कर्मचारी को नहीं बताई थी. अनुज की शादी हो चुकी है. शादी करने की जिद के बाद अनुज ने लड़की का कत्ल करने का प्लान बनाया, जिसके लिए उसने अपनी कंपनी में काम करने वाले जयप्रकाश दुर्गा को साजिश में शामिल किया. उसको ₹2 लाख  देने की भी बात कही.

दुर्गा ने अपने दोस्त पंकज को साजिश में शामिल किया. पंकज ने ग़ाज़ियाबाद के अपराधी श्याम, शरीफ़ और सुमित नाम को क़त्ल करने के लिए तैयार किया.

27 अगस्त को इस वारदात को अंजाम देने के लिए श्याम, सुमित और शरीफ फाइनेंस के दफ्तर पहुंचे, जहां पर सुमित सड़क पर बाहर ही रुक गया, जबकि श्याम और शरीफ थर्ड फ्लोर पर दफ्तर में पहुंचे, जहां पर लड़की मौजूद थी. जिसके बाद दोनों ने गला काटकर लड़की का कत्ल कर दिया. इस कत्ल की वारदात में शामिल शरीफ नाम का अपराधी फिलहाल फरार है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement