scorecardresearch
 

UP: लखनऊ में चांदी कारोबारी के यहां GST टीम का छापा, 300 KG सिल्वर सीज

लखनऊ के चौक स्थित चांदी के कारोबारी अमित ट्रेडर्स के यहां अचानक जीएसटी की टीम ने छापेमारी की इस दौरान मौजूद 15 क्विंटल चांदी पाई गई, हालांकि दस्तावेजो का चांदी के साथ मिलान करने पर 3 क्विंटल चांदी के दस्तावेज नहीं मिल पाए जिसपर अधकारियों ने चांदी को सीज कर दिया

Advertisement
X
जीएसटी टीम ने तीन क्विंटल चांदी सीज की है. (सांकेतिक तस्वीर)
जीएसटी टीम ने तीन क्विंटल चांदी सीज की है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेढ़ करोड़ की चांदी सीज
  • चांदी कारोबारी के यहां GST टीम का छापा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जीएसटी टीम ने शनिवार को चांदी के कारोबारी अमित ट्रेडर्स के यहां छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कुल 15 क्विंटल चांदी मिली. जिसमें से 3 क्विंटल चांदी के दस्तावेज नहीं होने के कारण इसे सीज कर दिया गया.

Advertisement

इसके अलावा चांदी कारोबारी के खिलाफ समन जारी किया गया और 10 लाख रुपये जमा करने का निर्देश भी दिया गया है. सीज की गई चांदी की कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के चौक स्थित चांदी के कारोबारी अमित ट्रेडर्स के यहां अचानक जीएसटी की टीम ने छापेमारी की इस दौरान 15 क्विंटल चांदी पाई गई, हालांकि दस्तावेजो का चांदी के साथ मिलान करने पर 3 क्विंटल चांदी के दस्तावेज नहीं मिल पाए जिसपर अधकारियों ने चांदी को सीज कर दिया और साढ़े दस लाख का जुर्माना लगाया.

जॉइंट कमिश्नर अखिलेश सिंह के मुताबिक, काफी दिनों से सूचना मिलने के बाद कार्यवाही की गयी. जांच के दौरान कारोबारी से दस्तावेज मांगे गए लेकिन एक पेज का स्टॉक दिया गया .जबकि चांदी 15 क्विंटल थी और दस्तावेजों से मिलान किया गया तो 3 क्विंटल ज्यादा निकली जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement