उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर सिंह के छोटे बेटे आयुष पर गोली चलाए जाने के मामले में हर दिन नया-नया मोड़ आ रहा है. खुद पर गोली चलवाने का आरोप झेल रहे आयुष किशोर फरार हैं और पुलिस गोली चलाने के आरोप में उसके साले को गिरफ्तार कर चुकी है.
अब साले ने आरोप लगाया की आयुष ने खुद पर गोली चलवाने का प्लान बनाया था. अब इस आरोप के बाद एक तरफ जहां आयुष ने वीडियो जारी कर सफाई दी है कि उसे उनकी पत्नी अंकिता सिंह ने फंसाया है वहीं अंकिता सिंह आरोप लगा रही है कि सांसद का परिवार उन्हें अपनाने को तैयार नहीं है और मारने की साजिश रच रहा है.
आयुष ने एक वीडियो जारी कर बताया कि मैं सरेंडर कर दूंगा, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. मैंने खुद को गोली नहीं मरवाई. अगर मैं उस दिन घर के अंदर होता तो मेरी हत्या हो जाती. मुझे खाने में नशा दिया गया था. मैं तीन दिन लगातार नशे में रहा. लखनऊ से निकलने के बाद मैं तीन दिनों तक नशे में था. मैंने अपना इलाज करवाया. आज भी मेरी दिमागी हालत ठीक नहीं है. उस लड़की ने मुझे पागल बना दिया.
आयुष ने एक और वीडियो जारी कर बताया कि 6 महीने पहले तक वो शान से जीता था लेकिन इस लड़की ने ऐसा फंसाया की पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई. आयुष वीडियो में कह रहे हैं कि आज ये मेरे पिता से कह रही है कि उसे बहू का दर्जा चाहिए. इस देश में कई ऐसे लड़के-लड़कियां हैं जिसका काम ही यही है. अंकिता ने पैसों के लिए हनी ट्रैप किया. अच्छे घर के लड़कों को फंसाती है.
सांसद पुत्र पर गोली चलने का यह मामला उलझता ही जा रहा है. इस बीच आयुष की पत्नी अंकिता सिंह और आयुष के बड़े भाई विकास किशोर ने आजतक पर आकर अपना-अपना पक्ष रखा. यहां भी अंकिता और आयुष के बड़े भाई एक दूसरे की बातों को काटते हुए और आरोप-प्रत्यारोप लगाते ही नजर आए.
मुझे चाहिए बहू का दर्जा: अंकिता
अंकिता ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'मुझे फंसाने की साजिश रची जा रही है. आयुष ने कहा था कि मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा तुम्हारा भविष्य खराब कर दूंगा. आयुष ने कहा था कि अगर तुम मेरे लिए अपने भाई के खिलाफ बयान नहीं दोगी तो तुम्हें फंसा देंगे. ना ससुराल वाले मेरे साथ हैं और ना ही मायके वाले, मेरे पास कोई विकल्प नहीं है मैं पूरी तरह अकेली हो चुकी हूं.'
अंकिता ने बताया, 'मैं आयुष की पत्नी हूं और मुझे पत्नी का हक चाहिए. आयुष से मेरी शादी 8 महीने पहले हुई है. ससुराल वाले जो सांसद-विधायक के बेटे से शादी की बात कर रहे हैं उन्हें मैं बताना चाहती हूं मैंने आज तक अपने पति आयुष से कुछ नहीं मांगा है. जो भी मैं आयुष के लिए कर सकती थी वो सब मैंने उसके लिए किया. वो क्या करेगा सबकुछ मैं संभालती थी.'
सांसद के बेटे से शादी करने के आरोप पर अंकिता ने कहा, 'मुझे शादी से पहले यह नहीं पता था कि मेरा पति आयुष नशा करता है. पहले वो कभी-कभी नशा करता था. आयुष के दोस्त विनय वर्मा उसे होटल ले जाकर शराब पिलाते थे.'
अंकिता ने आजतक से बात करते हुए कहा कि ये बातें आयुष ने उसे खुद बताई है. मेरे पति को उसका दोस्त बॉबी वैश्या के पास लेकर जाता था ताकि मुझसे उसकी दूरियां बने. मुझे ससुराल वाले वो बातें बोलने पर मजबूर ना करें जो सार्वजनिक तौर पर नहीं बोली जानी चाहिए. मैं बोलूंगी तो बहुत बदनामियां होंगी.
अंकिता ने कहा, 'मुझे अब मेरी इज्जत की परवाह नहीं है. धमकी दी गई है मुझे, जो आकर मारना चाहे मार सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे आयुष के बड़े भाई विकास किशोर ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि बहुत बदनामी हो गई है, अब तुम्हारी हत्या कर दूंगा और तीन चार साल जेल में रहकर वापस आ जाउंगा.' अंकिता ने आरोप लगाया कि आयुष के घरवाले उस पर मुझे छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं.
अंकिता ने भाई को मरवाने की रची साजिश: विकास किशोर
वहीं आयुष किशोर के भाई विकास किशोर ने अंकिता सिंह के आरोपों पर कहा, 'मेरा भाई वीडियो में जो भी बोल रहा है वो पूरी तरह सच है. विकास ने कहा कि अंकिता ने शादी आयुष से नहीं बल्कि सांसद विधायक के बेटे से की थी. शादी के बाद से ही हमलोगों ने मना कर दिया था और घर में घुसने ही नहीं दिया था. हमारा पूरा परिवार इस शादी से संतुष्ट नहीं था. अंकिता ने सांसद-विधायक के बेटे को फंसा लिया. अंकित ने स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीता था लेकिन अंकिता ने उसका पूरा करियर बर्बाद कर दिया.'
उन्होंने आज तक से बात करते हुए कहा, 'आयुष को अंकिता ने फंसा दिया और उसे कहीं का नहीं छोड़ा. अंकिता और उसके लोग आयुष की हत्या करना चाहते थे लेकिन उसमें ये लोग सफल नहीं हो पाए. वहीं अंकिता के जान से मारने की धमकी के आरोपों पर आयुष के बड़े भाई ने कहा कि यह इनकी मनगढ़ंत कहानी है जो मन में आ रहा वो बोल रही है.'
आयुष के बड़े भाई विकास ने आजतक को बताया कि अंकिता ने आयुष से शादी को लेकर दबाव बनाने के लिए पिता को वीडियो कॉल करके रेल पटरी पर जाने देने की धमकी देने को कहा था.
फिलहाल इस मामले में कौन सा पक्ष सही बोल रहा है और कौन साजिश रच रहा है इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी हुई है और आयुष को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: