Lucknow Terror Module लखनऊ से पकड़े गए अलकायदा के दोनों आतंकियों से पूछताछ में मिली जानकारी पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इनके मंसूबे सही नहीं थे, यह किसी भीड़भाड़ वाले इलाके स्मारक पर विस्फोट करने की फिराक में थे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान जाए और लोगों में दहशत फैले.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि दोनों आतंकियों का संचालन पाकिस्तान के पेशावर में बैठा एक शख्स कर रहा था. एडीजी ने कहा कि बहुत बड़ी साजिश थी, इन आतंकियों के पास से बरामदगी बता रही है कि अगर घटना होती तो बहुत बड़ी घटना होती, अब तक की विवेचना में यह साफ है कि यह लोग प्रेशर कुकर बम बनाने में एक्सपर्ट है.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि अभी इनकी ट्रैवल हिस्ट्री या फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है, लेकिन इतना जरूर है कि देश की एकता अखंडता के लिए खतरा थे, जिसके तहत इनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है, इनको ट्रेनिंग कैसे मिली प्रेशर कुकर बम बनाने की? यह सब विवेचना का विषय है.
नक्शा बरामद होने की बात मेरी जानकारी में नहीं: ADG
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि अन्य राज्य व देश की जांच एजेंसियां से मदद ली जाएगी, दोनों संदिग्धों के पास से किसी भी शहर का नक्शा बरामद होने की बात मेरी जानकारी में नहीं है, जो 2 लोग फरार हैं उनकी तलाश में दबिश चल रही हैं, जो पकड़े जाएंगे तो उनसे पूछताछ होगी और उनके रोल के हिसाब से अग्रिम कार्रवाई होगी.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा. इस बीच मडियाव के नौबस्ता इलाके से गिरफ्तार अलकायदा संदिग्ध नसीरुद्दीन की पत्नी सईदा ने बताया कि कल करीब 11:00 बजे एटीएस कमांडो की टीम उनके घर आ पहुंची और रेड करने लगी, घर में एक प्रेशर कुकर था, जिसमें वो खाना बनाती थी, उसे ले गए.
नसीरुद्दीन के घर पर उसकी पत्नी सईदा, मां शाहजहां बानो, बेटियां ज़ैना, ज़ोया, ज़ेबा और एक 4 साल का बेटा मुस्तकीम है. छोटी बेटी जे़बा को शुगर है और दिन में 3 बार इन्सुलिन लगती है. मां शाहजहां बानो ने आज तक को बताया कि कभी नहीं सोचा था कि ये दिन देखने को मिलेगा और मेरे बेटे को आतंकी बता दिया जाएगा.