scorecardresearch
 

थाई लड़की की मौत का मामला, इस वजह से बयान देने नहीं आया स्पा का मालिक राकेश शर्मा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राकेश शर्मा से पूछताछ और उसके फोन की जांच करने से लखनऊ पुलिस को कई रसूखदारों के नाम मिल सकते थे. अब उसकी RTPCR जांच करवाई जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस स्पा के मालिक राकेश शर्मा के बयान लेना चाहती है
पुलिस स्पा के मालिक राकेश शर्मा के बयान लेना चाहती है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 मई को अस्पताल में हुई थी युवती की मौत
  • पुलिस को करनी है स्पा के मालिक से पूछताछ
  • एअरपोर्ट पर जांच में पॉजिटिव निकला राकेश शर्मा

लखनऊ में थाईलैंड की युवती पियाथीडा की कोरोना से मौत के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस केस की अहम कड़ी स्पा संचालक राकेश शर्मा अब आइसोलेट हो गया है. पुलिस के मुताबिक बुधवार को उसे बयान देने के लिए लखनऊ आना था. लेकिन पटना एअरपोर्ट पर एंटीजन जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसलिए वो वहीं आइसोलेशन में चला गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक राकेश शर्मा से पूछताछ और उसके फोन की जांच करने से लखनऊ पुलिस को कई रसूखदारों के नाम मिल सकते थे. अब उसकी RTPCR जांच करवाई जा रही है. दरअसल, इस मामले में थाई स्पा के मैनेजर रकाबगंज निवासी सलमान से 9 मई को कई घंटे की पूछताछ की गई थी. 
जिसके बाद जांच की सुई स्पा के मालिक राकेश शर्मा की तरफ घूम गई थी. पुलिस ने राकेश से फोन पर पूछताछ का दावा करने के साथ ही उसे बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. अब ऐसा लग रहा है कि वह स्वस्थ होने के बाद ही बयान दर्ज करा पाएगा.

Must Read: गैंग्स ऑफ वासेपुरः दिन दहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी 

थाई लड़की की रहस्यमयी मौत के बाद पुलिस उसका किराए का मकान ढूढ़ रही है. जबकि उसका असली ठिकाना थाई स्पा से कुछ दूर विभूतिखंड स्थित जिंजर होटल था. एक तरफ पुलिस हुसैनगंज और छितावपुर की गलियों में पियाथीडा का किराए का मकान तलाश रही है तो दूसरी तरफ इंटेलीजेंस ब्यूरो की एक टीम जिंजर होटल के स्टाफ से पूछताछ करके लड़की और उससे जुड़े लोगों की कुंडली खंगाल चुकी है.

Advertisement

इंटेलीजेंस की जांच में सामने आया कि पियाथीडा 2010 से मसाज एक्सपर्ट के तौर पर इंडिया आ रही थी. वह हर बार बिजनेस वीजा पर आती थी और विभूतिखंड के जिंजर होटल में ठहरती थी. यहीं पर वो मिलने वालों को भी बुलाती थी. पुलिस के दावों से इतर आईबी की जांच में पता चला कि इस बार पियाथीडा 30 मार्च को दिल्ली पहुंची थी. 31 को वह लखनऊ आई थी और फिर वापस दिल्ली लौट गई थी. इसके बाद उसके फोन की लोकेशन 28 अप्रैल को जिंजर होटल में मिली.

आईबी सूत्रों के मुताबिक 2 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच उसने फोन बंद रखा. जिसकी वजह से इस दौरान की उसकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पता चल पा रही है. 28 को ही उसने जिंजर होटल से चेक आउट किया और लोहिया अस्पताल गई. जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई. आईबी पता लगाने में जुटी है कि 2 से 28 अप्रैल के बीच पियाथीडा की किन-किन लोगों से मिली थी और क्यों?

..और पढ़ेः हैकर के अकाउंट से चकमा खा गया Google, 23 लाख रुपये कर द‍िए ट्रांसफर, ऐसे खुला राज 

आईबी के सूत्रों का कहना है कि लखनऊ और दिल्ली के स्पा सेंटरों में काम करने वाली दर्जनों थाई लड़कियां पियाथीडा की जान पहचान वाली हैं. इनमें सबसे करीबी लड़की का पता लगाया जा रहा है, जो उसके परिचितों और मिलने वालों की जानकारी दे सके. आईबी को अभी तक पियाथीडा का मोबाइल फोन नहीं मिला है. पुलिस से फोन लेकर टीम इसके जरिये भी उसके करीबियों का सुराग तलाश करेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement