उत्तर प्रदेश एटीएस ने यूपी और उत्तराखंड में सक्रिय अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) और न्यू-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) Module से जुड़े एक और संदिग्ध अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया है.
यूपी ATS अब तक इस मॉड्यूल से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. देश के नौजवानों को बरगला कर आतंकी बनाने का काम करने वाले अजहरुद्दीन को यूपी एटीएस अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
इस मॉड्यूल को ध्वस्त करने में जुटी यूपी एटीएस चीफ और एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है. टीम ने अब तक 11 लोगों को इस केस में पकड़ लिया है.
अजहरुद्दीन युवाओं के बीच गलत तरीके का लिटरेचर बांटता था. वह लोगों को कट्टरपंथी बनाने के लिए लोगों को टारगेट करता था. लोगों को अपने एजेंडे में शामिल करने के लिए बरगलाता था.
संदिग्ध को रिमांड पर लेकर की जा रही है पूछताछ
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अजहरुद्दीन को रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सभी सेंट्रल और स्टेट की एजेंसियों के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि अजहरुद्दीन धीरे-धीरे अपनी विचारधारा को एडॉप्ट करने के लिए लोगों को ढूंढ़ता था.
उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल के साथ जो भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में संलिप्त है, उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. हम सभी Agencies के साथ Real time basis Par सूचना आदान प्रदान कर रहे हैं, जिससे इस केस से जुड़े सब लोगों तक पहुंचा जा सके. उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रविरोधी ताकत से जुड़े लोग हैं. हम जल्द से जल्द सजा दिलाने पर काम कर रहे हैं.
एटीएस ने लखनऊ से संदिग्ध आतंकी को किया था गिरफ्तार
बता दें कि यूपी एटीएस ने राजधानी लखनऊ से संदिग्ध आतंकी अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया था. वह सहारनपुर का रहने वाला है और जिहाद के नाम पर युवाओं को बरगला रहा था. एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि उससे पूछताछ कर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने 26 सितंबर को अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) और न्यू-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) मॉड्यूल के लुकमान को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ था.