उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव और संयुक्त सचिव बनकर लोगों के साथ जालसाजी करने वाले दो लोगों को यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों शातिर खुद को सीएम का सचिव बताकर को लोगों को नौकरी का झांसा देते थे. फिर उनके साथ ठगी करते थे.
ये दोनों लोगों से मिलने के वक्त खुद को यूपी के मुख्यमंत्री का सचिव और संयुक्त सचिव बताकर जालसाजी करते थे. यूपी एसटीएफ की टीम ने इन दोनों शातिर जालसाजों को थाना ठाकुरगंज इलाके के गऊ घाट इलाके से गिरफ्तार किया है.
यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़े इन शातिर जालसाजों की शिनाख्त प्रदीप दुबे निवासी जौनपुर और मान सिंह निवासी दुब्बगा, लखनऊ के तौर पर हुई है. ये दोनों साथी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते थे.
यूपी एसटीएफ के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों के पास से एक कार, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद हुए हैं. अब दोनों शातिर ठगों से पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन दोनों ने अभी तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.