scorecardresearch
 

लखनऊ: VoIP कॉल से करते थे ठगी, यूपी ATS ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ATS ने दो ऐसे आरोपियों को अरेस्ट किया है, जिनके पास से सिम बॉक्स, राउटर और बड़ी संख्या में एक्टीवेटेड सिम बरामद हुए हैं. ये आरोपी VoIP कॉल कर दूरसंचार विभाग को चूना लगाते थे. इसके साथ ही बायपास कॉल के जरिए ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बने हुए थे.

Advertisement
X
एटीएस की गिरफ्त में दोनों आरोपी.
एटीएस की गिरफ्त में दोनों आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपियों ने मुंबई से ली थी VoIP कॉल की ट्रेनिंग
  • सूचना पर एटीएस ने दिया कार्रवाई को अंजाम

सिम बॉक्स के जरिए नॉर्मल कॉल को वीओआईपी (Voice over Internet Protocol) कॉल में तब्दील कर टेलीकॉम डिपार्टमेंट से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

यूपी एटीएस ने मोहम्मद जावेद और अब्दुल शाहनवाज नाम के आरोपियों को लखनऊ के विकास नगर इलाके से अरेस्ट किया. दोनों के पास से 3 मल्टी सिम बॉक्स, 3 राउटर, सिम बॉक्स में लगे 96 प्रीएक्टीवेटेड सिम और 87 एक्टिवेटेड सिम बरामद किए गए हैं.

दोनों आरोपियों ने मुंबई के साथियों से ऑनलाइन सिम बॉक्स के माध्यम से VoIP कॉल करने की ट्रेनिंग ली थी. ऐप के जरिए कॉल करने वाले व्यक्ति का नंबर और पहचान नहीं हो पाती थी. इसे ट्रेस करना मुश्किल था.

पुलिस का कहना है कि VoIP कॉल कराने वाला SIM BOX Racket राजस्व की हानि के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है.

बता दें कि सिम बॉक्स के जरिए कोई भी इंसान देश के बाहर से भी कॉल कर सकता है, लेकिन फोन पर उसका नंबर लोकल ही शो होता है. ऐसे में इसके जरिए बड़े स्तर पर धोखेबाजी को अंजाम दिया जा सकता है. 

Advertisement

सिम बॉक्स कॉल को बायपास कर देता है. इसके जरिए कॉल आईपी से होकर पीएलआईएमएन (Public Land Mobile Network) इंटरनेशनल गेटवे पर चला जाता है. इसके बाद वहां से सिम बॉक्स इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में बदल देता है. इस कॉल का चार्ज मार्केट रेट की जगह पर लोकल चार्ज लगता है.

Advertisement
Advertisement