पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट में एक अहम जानकारी सामने आ रही है. पंजाब पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि ब्लास्ट में आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था. पुलिस के मुताबिक कोर्ट परिसर में जो धमाका हुआ उसमें आरोपी ने करीब दो किलो RDX का इस्तेमाल किया था.
पुलिस ने कहा कि धमाका होने से पानी की पाइप लाइन फट गई थी. इसके चलते भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बह गया. बता दें कि जिस दिन धमाका हुआ उस दिन कोर्ट में हड़ताल चल रही थी अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. वहीं पुलिस के मुताबिक, ब्लास्ट में शामिल निलंबित हेड कांस्टेबल गगनदीप के घर देर रात एनआईए की टीम और पंजाब पुलिस ने खन्ना के घर पर छापा मारा. पुलिस ने लैब टॉप और मोबाइल फोन को जांच के लिए ले लिया है.
बता दें कि गगनदीप पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था. वह पंजाब के खन्ना का रहने वाला था और दो साल की सजा काटकर बाहर आया था. दरअसल, लुधियाना कोर्ट में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में 1 की मौत हुई थी. 5 लोग जख्मी हुए थे. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि मृतक ने ही बम लगाया था.
धमाके के वक्त फटा था गगनदीप का मोबाइल फोन
पुलिस के मुताबिक, गगनदीप ही कोर्ट में बम लगा रहा था. लगाते लगाते ही बम फट गया. इससे उसकी मौत हो गई. हादसे में 5 लोग भी जख्मी हुए थे. सूत्रों के मुताबिक, धमाके के वक्त गगनदीप का मोबाइल फोन फट गया था. लेकिन गगनदीप के पास एक इंटरनेट डोंगल था. जिसके सिम के जरिए वो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा था.
डीजीपी ने कहा- कपूरथला कांड बेअदबी का मामला नहीं
पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि कपूरथला कांड बेअदबी का मामला नहीं है. मामले की जांच के बाद सामने आया कि बेअदबी जैसी कोई बात नहीं थी, लेकिन उसे बेरहमी से पीटा गया. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.