scorecardresearch
 

Ludhiana court blast: सीएम चन्नी बोले- बम लगाते वक्त हुआ धमाका, खुद शिकार हो गया आरोपी

Ludhiana court blast: लुधियाना के कोर्ट में हुए धमाके में एजेंसियों को साजिश की आशंका है. माना जा रहा है कि बम असेंबल करते वक्त धमाका हुआ होगा. मारे गए शख्स पर भी शक है.

Advertisement
X
लुधियाना कोर्ट में हुआ ब्लास्ट
लुधियाना कोर्ट में हुआ ब्लास्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लुधियाना कोर्ट धमाके में एजेंसियों को साजिश की आशंका
  • मारे गए शख्स पर भी शक

पंजाब के लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court Blast) में जो बम धमाका हुआ. इसमें 1 की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हुए हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मारा गया शख्स खुद ही बम को ऑपरेट कर रहा था और इसी दौरान धमाका हुआ. 

Advertisement

इस बीच शुरुआती तौर पर एजेंसियों और पुलिस को साजिश का अंदेशा है. अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि यह IED ब्लास्ट हो सकता है. शुरुआती तौर पर यह कहा जा रहा है कि धमाके में जिस शव के चिथड़े उड़े वह ही संदिग्ध हो सकता है. शक है कि वाशरूम में जब बम को असेंबल करने की कोशिश हुई होगी तब वह फट गया होगा. आगे की जांच फोरेंसिक की जांच करेगी.

पंजाब सरकार भी बता रही साजिश

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कोर्ट में धमाके को साजिश करार दिया है. चन्नी बोले, 'मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं. इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए. बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया.

Advertisement
 
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे साजिश बताया. वह बोले कि ऐसा वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है.

जांच के लिए पहुंच रही NIA-NSG

लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट के बाद एनआईए और एनएसजी को वहां जांच के लिए भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, NIA की दो टीम लुधियाना जा रही हैं. वहीं NSG की एक टीम लुधियाना जाएगी. नेशनल बम डेटा सेंटर की टीम भी लुधियाना भेजी जा रही है. 

Advertisement
Advertisement