scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: मटन की दुकानों पर बिक रहा था बीफ, छापेमारी में 140 KG गोमांस जब्त

महाराष्ट्र के नागपुर (Maharashtra Nagpur) में पुलिस ने छापेमारी कर 140 किलोग्राम गोमांस (Beef) बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में अवैध रूप से गोमांस की बिक्री की जा रही है. पुलिस ने छह दुकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने छापेमारी कर 140 किलोग्राम गोमांस किया जब्त. (Representative image)
पुलिस ने छापेमारी कर 140 किलोग्राम गोमांस किया जब्त. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम के तहत की कार्रवाई
  • नागपुर में पचपौली पुलिस ने मारा छापा

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur Maharashtra) में पचपौली पुलिस ने बुधवार को शहर में चिराग अली चौक इलाके में छह मटन की दुकानों पर छापेमारी की. पुलिस टीम ने इन दुकानों से 140 किलोग्राम गोमांस (Beef) जब्त किया. पुलिस ने बताया कि इन दु​कानों पर गोमांस की अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि दुकान मालिकों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. मांस के लिए बैल सहित 'गाय के बछड़े' का वध महाराष्ट्र में प्रतिबंधित है.

यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का BJP पर प्रहार, बोले- 'सावरकर ने किताब में लिखा है, गोमांस खाने में कोई बुराई नहीं'

पुलिस को मिली थी अवैध बिक्री की सूचना

इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि नागपुर शहर में अवैध रूप से गोमांस की बिक्री की जा रही है. इसके बाद पुलिस टीम ने शहर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने छह दुकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां से 140 किलोग्राम गोमांस जब्त किया गया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement