NIA Action in Maharashtra: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को आईएसआईएस (ISIS) छत्रपति संभाजी नगर मॉड्यूल मामले में कई स्थानों पर छापेमारी के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मॉड्यूल के तहत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की साजिश शामिल थी.
एनआईए की टीमों ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में नौ स्थानों पर विभिन्न संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की, जिसमें मामले से संबंधित कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और आपत्तिजनक दस्तावेज आदि जब्त किए गए. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान मोहम्मद ज़ोहेब खान के रूप में हुई है.
ज़ोहेब के खिलाफ एनआईए की मुंबई यूनिट ने इनपुट के आधार पर मामला दर्ज किया था. इल्जाम है कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने आईएसआईएस खलीफा के लिए 'बायथ' (प्रतिज्ञा) ली थी, और विभिन्न प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी.
आरोप है कि ज़ोहेब और उसके साथी आईएसआईएस में शामिल होने और इसकी हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए शारीरिक और सोशल मीडिया दोनों माध्यमों से भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने में भी शामिल थे.
एनआईए की जांच के अनुसार, आरोपी और अन्य संदिग्ध भारत और विदेश दोनों में वैश्विक आतंकी नेटवर्क की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अपने विदेश स्थित आकाओं के साथ लगातार संपर्क में थे. वे हिंसक जिहाद और सीरिया में हिजरत से संबंधित सामग्रियों के साथ-साथ 'बयाथ' के आपत्तिजनक वीडियो साझा कर रहे थे. इस केस में आतंकवाद रोधी एजेंसी की जांच जारी है.