scorecardresearch
 

मुंबई में लॉकडाउन के दौरान घट गई अपराध दर, 2 माह में भारी गिरावट दर्ज

देश की वित्तीय राजधानी क्राइम के मामलों में सबसे आगे रही है. इसी दौरान कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था, और इसकी वजह से मुंबई में अपराध दर भी कम हो गई. अप्रैल और मई में अपराध दर में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
X
अपराध दर में कमी से मुंबई पुलिस ने राहत की सांस ली है
अपराध दर में कमी से मुंबई पुलिस ने राहत की सांस ली है

Advertisement

  • दो महीनों में दर्ज हुए चेन स्नेचिंग के केवल 2 मामले
  • सड़क पर होने वाले अपराधों में भी भारी गिरावट

कोरोना महामारी के दौरान लागू किए गए लॉकडाउन के बीच कुछ राहतभरी खबरें भी सामने आईं हैं. ऐसी ही ख़बर है मुंबई से, जहां लॉकडाउन के दौरान अपराध दर में भारी गिरावट आई है. पिछले साल की तुलना में अप्रैल और मई के महीने में अपराध के मामलों में कमी दर्ज की गई है. आश्चर्यजनक रूप से दो महीनों में चेन स्नेचिंग के केवल 2 मामले दर्ज किए गए. साथ ही महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में काफी कम हुए. ऐसे ही चोरी, घर में लूट, बलात्कार और छेड़छाड़ के मामलों में भी कमी दर्ज की गई. वाहन चोरी के मामले भी कम सामने आए हैं.

देश की वित्तीय राजधानी क्राइम के मामलों में सबसे आगे रही है. इसी दौरान कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था, और इसकी वजह से मुंबई में अपराध दर भी कम हो गई. अप्रैल और मई में अपराध दर में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अगर हम तीन महीने, मार्च, अप्रैल और मई में दर्ज किए गए मामलों पर नजर डालें, तो कुल 11895 मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें से 9415 अपराध के मामले केवल लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक के मुताबिक लॉकडाउन में सड़क पर होने वाले अपराधों में बहुत कमी आई. इसकी वजह है कि लोग अपने घरों के अंदर रहे. बाजारों में भीड़ नहीं थी. लोग घर के अंदर रहे. अपराधियों को बाहर आने का मौका नहीं मिला. इसके अलावा सड़क पर पुलिस की भारी मौजूदगी थी. लॉकडाउन अवधि के दौरान पूरे शहर में 199 चौकियां कायम थीं, जो सीधे क्राइम रेट को प्रभावित कर रही थीं.

लॉकडाउन की वजह से मुंबई की सड़कें पिछले तीन महीनों से वीरान रही हैं. अपने घरों को छोड़ कर बाहर आने वाले लोगों की संख्या भी बहुत कम है और सड़क पर वाहनों की संख्या भी. शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खासे बंदोबस्त किए गए थे. वह शहर जो कभी नहीं सोता था, लॉकडाउन अवधि के दौरान पूरी तरह से सुनसान दिख रहा था. इस साल अप्रैल में 5703 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 5278 मामले लॉकडाउन उल्लंघन के हैं. इस साल मई में 2532 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 1877 मामले लॉकडाउन उल्लंघन के हैं. पहले के वर्षों की तुलना में मामले ना के बराबर हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

हैरानी की बात है कि अप्रैल के महीने में कोई चेन स्नैचिंग और चोरी दर्ज नहीं की गई. लॉकडाउन के दौरान शादी या समारोह नहीं हुए. जिसके कारण अपराध दर में कमी आई. अप्रैल में कोई चेन स्नैचिंग नहीं हुई जबकि मई में केवल दो चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज हुए. मुंबई पुलिस का मानना ​​है कि आने वाले महीनों में नौकरी छूटने और बेरोजगारी की वजह से अपराध दर में वृद्धि होगी.

Advertisement
Advertisement