महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो बिना मेडिकल डिग्री के ही शहर में क्लिनिक चला रहा था और लोगों का इलाज भी कर रहा था. उसके खिलाफ कुछ लोगों ने जब शिकायत दर्ज कराई तो पूरा मामला सामने आया है. नागपुर पुलिस खुद सोमवार को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.
नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के समता नगर में रहने वाले आरोपी मनोज कुमार हनवटे (42) ने छह साल पहले जरीपटका इलाके में अपना क्लिनिक खोला था और तब से वह लोगों का इलाज कर रहा है. लेकिन किसी को भी उसकी हकीकत मालूम नहीं थी.
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आरोपी मनोज के खिलाफ कुछ मरीजों ने नागरिक स्वास्थ्य विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोपी की मेडिकल डिग्री सत्यापन के लिए मेडिकल काउंसिल को सौंपी गई थी. पुलिस भी मेडिकल काउंसिल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी.
पुलिस अफसर के मुताबिक, इंडियन मेडिकल काउंसिल ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि मनोज कुमार हनवटे की डिग्री फर्जी है. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन इसी दौरान आरोपी मनोज फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.