scorecardresearch
 

फोटो, सेक्सटॉर्शन और लव ट्रायंगल... दिल दहला देगी नागपुर में फोटोग्राफर के कत्ल की ये खौफनाक कहानी

24 फरवरी का दिन था. दोपहर के करीब 1 बजे नागपुर के उस इलाके के एक मकान से अचानक एक-एक कर दो गोलियों के चलने की आवाज़ सुनाई दी. लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, एक साया तेजी से उस मकान के बाहर निकलता दिखाई दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में विनय की गर्लफ्रेंड और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया है
पुलिस ने इस मामले में विनय की गर्लफ्रेंड और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया है

Photographer Vinay Punekar Murder: वो शख्स एक नामचीन अखबार का प्रेस फोटोग्राफर था. फिर उसने नौकरी छोड़कर फैशन फोटोग्रॉफी की दुनिया में कदम रखा. अब वो ऐसी नई-नई लड़कियों के पोर्टफोलियो बनाने लगा, जिन्हें फैशन या फिल्मी दुनिया में जाने की शौक था. इस काम की वजह से कई लड़कियां उसकी जिंदगी में आईं. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक रोज अचानक उसके घर से गोलियां चलने की आवाज़ आई. और इस घटना के साथ ही नागपुर शहर में एक बड़े मामले का पर्दाफाश हो गया. आइए आपको बताते हैं, इस पूरी वारदात की सनसनीखेज कहानी.

Advertisement

गोलियों की आवाज़ से दहला इलाका
नागपुर के पॉश इलाके़ राजनगर का सुराणा ले आउट. शनिवार, 24 फरवरी का दिन था. दोपहर के करीब 1 बजे उसी इलाके के एक मकान से अचानक एक-एक कर दो गोलियों के चलने की आवाज़ सुनाई दी. लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, एक साया सा एक मकान से बाहर निकलता दिखाई दिया और तेज़ी से भागता हुआ गलियों में गुम हो गया. गोली की आवाज सुन कर बाहर निकले पड़ोसियों को ध्यान आया कि उन्होंने किसी मकान का गेट खोलने की आवाज़ भी सुनी थी. और तभी लोगों की नजर कॉलोनी में मौजूद मिस्टर पुणेकर के मकान पर जाती है. जिसमें लोहे का गेट लगा है, मगर मकान का दरवाज़ा खुला हुआ था.

घर में पड़ी थी फोटोग्राफर की लहूलुहान लाश
असल में वो मकान है, शहर के नामी फैशन फोटोग्राफर विनय पुणेकर उर्फ बबलू सैमुअल पुणेकर का. सच्चाई पता करने के लिए लोग अंदर झांकने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसके आगे उन्हें जो कुछ दिखाई देता है, उससे तो सारे के सारे पड़ोसियों के होश ही उड़ जाते हैं. मकान के ड्राइंग रूम में मिस्टर पुणेकर ज़मीन पर पड़े नजर आते हैं और आस-पास ढेर सारा खून बिखरा हुआ दिखाई देता है. इस मंज़र के सामने आते ही पूरे राजनगर में और फिर देखते ही देखते नागपुर शहर में सनसनी फैल जाती है. क्योंकि ये मामला शहर के एक पॉश इलाके में एक नामी फोटोग्राफर के क़त्ल का है. और वो भी दिन दहाड़े घर में घुस कर किया गया कत्ल.

Advertisement

हैरान करने वाला था कत्ल का तरीका
पुणेकर बेशक इन दिनों फैशन फोटोग्राफी करते थे, उभरती हुई मॉडल्स का पोर्टफोलियो बनाते थे, लेकिन वो पहले शहर के ही एक लोकल अखबार नागपुर टाइम्स में भी लंबे समय तक प्रेस फोटोग्राफर के तौर पर काम कर चुके थे. लिहाजा, शहर में उनका नाम भी था, लेकिन अब जिस तरह घर में घुस कर कातिल ने उन्हें गोलियों का निशाना बनाया, वो हैरान करनेवाला था. 

पहले हाथापाई, फिर मारी गोली
क़त्ल की खबर मिलने पर आनन-फानन में नागपुर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची, सबूत जुटाए और लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. सीन ऑफ क्राइम के मुआयने से पुलिस को एक बात तो साफ हो गई कि कत्ल से पहले कातिल के साथ पुणेकर की हाथापाई भी हुई थी, क्योंकि कमरे के कुछ सामान बिखरे हुए थे, जबकि कुछ टूटे हुए बाल भी मौके पर पड़े थे. लेकिन हाथापाई के बावजूद कातिल ने बिल्कुल प्वाइंट ब्लैंक रेंज से पुणेकर के गले में दो गोलियां मारी थीं.

कातिल की शिनाख्त की कोशिश
इस मामले की जांच पुलिस ने एक साथ कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की. चूंकि 50 साल के विनय पुणेकर उर्फ बबलू सैमुअल इस मकान में अकेले ही रहते थे, उनका कई साल पहले ही तलाक हो चुका था. अब पुलिस उनका उठना-बैठना, उनका रुटीन सब पता लगाने लगी. इत्तेफाक से कातिल का एक फुटेज भी मकान के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया था. पुलिस इस फुटेज की मदद से भी कातिल की पहचान पता करने में जुट गई.

Advertisement

सीडीआर और गैजेट्स ने खोला बड़ा राज 
साथ ही पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की सीडीआर निकाल कर उसकी भी जांच शुरू की. सीडीआर की जांच से पुलिस को एक ऐसी लड़की का पता चला, जिसकी पुणेकर के क़त्ल से कुछ ही देर पहले उससे दो बार बात हुई थी. लेकिन जब पुलिस ने पुणेकर का मोबाइल फोन और उसके दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खंगाले तो पुलिस को ऐसी-ऐसी चीज़ें हाथ लगीं, जिसने इस मामले को एक नया मोड़ दे दिया.

फोन और लैपटॉप में मिली कई अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें
पुणेकर के फोन और लैपटॉप में कई अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियोज का कलेक्शन तो था ही, खुद उस लड़की के भी कई ऐसे वीडियोज और चैट मौजूद थे, जो बेहद पर्सनल थे. यानी 35 साल की इस लड़की के साथ पुणेकर का एक बेहद करीबी रिश्ता था. और दोनों के बीच हर तरह की बातें भी होती थीं. 

क्या कत्ल की वजह बनी रिलेशनशिप?
लेकिन फिर सवाल ये था कि क्या पुणेकर की हत्या के पीछे उनका यही रिलेशन वजह बना या फिर इस क़त्ल के पीछे कोई और कहानी थी? पुलिस को ये सच तो जानना ही था, पुलिस को पुणेकर को गोली मारने वाले शख्स की भी पहचान करनी थी और उसे गिरफ्तार भी करना था. 

Advertisement

विनय की दोस्त ने खोला कत्ल का राज
अब तक पुलिस पुणेकर की उस खास दोस्त को हिरासत में ले चुकी थी. लेकिन इस लड़की से पूछताछ करने के बाद ना सिर्फ एक फैशन फोटोग्राफर की इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हो गया, बल्कि क़त्ल के पीछे की जो वजह सामने आई, उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया. 

स्वीमिंग पूल में दोस्ती
पुणेकर का क़त्ल... दरअसल, सेक्सटॉर्शन और लव ट्रायंलग की एक ऐसी खौफनाक कहानी थी, जिसने पूरे नागपुर शहर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म कर दिया. तफ्तीश में पुलिस को पता चला है कि पुणेकर के संपर्क में आने वाली लड़की भी पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसका अपने पति से अलगाव हो चुका है. आज से कुछ साल पहले पुणेकर के साथ उसकी मुलाकात एक स्वीमिंग पूल में हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. 

लव ट्रायंगल के चलते बनी नफरत की कहानी
लेकिन धीरे-धीरे लड़की की जिंदगी में एक और लड़के की एंट्री हुई. जिसका नाम है हेमंत शुक्ला. मूल रूप से यूपी के आज़मगढ़ का रहनेवाला हेमंत शुक्ला नागपुर में ही एक जिम ट्रेनर के तौर पर काम करता है. लेकिन जब लड़की की जिंदगी में हेमंत की एंट्री हुई, तो उसे पुणेकर की मौजूदगी खटकने लगी. यानी यहां लव ट्रायंगल के चलते पैदा हुई नफ़रत की कहानी थी. लेकिन कहानी इतनी भर नहीं थी.

Advertisement

 
विनय को ब्लैकमेल करने लगा था हेमंत शुक्ला
पुलिस सूत्रों की मानें तो हाल के दिनों में लड़की से की गई अश्लील चैट, उसके वीडियोज़ और ऑडियोज़ की बदौलत हेमंत शुक्ला ने विनय पुणेकर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. पिछले कुछ समय से शुक्ला उससे हज़ारों रुपये मांग चुका था. और पुलिस को शक है कि उससे एक अच्छी खासी रकम वसूल भी चुका था. लेकिन जब पुणेकर की पीठ दीवार से सट गई, तो मजबूर हो कर उसने नागपुर पुलिस की साइबर सेल को इस सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग के खिलाफ एक शिकायत भी दी. इस शिकायत का असर ये हुआ कि पुणेकर को हेमंत की ओर से ब्लैकमेलिंग और धमकी वाले कॉल आने बंद हो गए. लेकिन हेमंत के मन में पुणेकर को लेकर नफ़रत जस की तस बनी रही. 

हेमंत को पुणेकर के घर लेकर पहुंची थी लड़की
इधर, ये सबकुछ जानने के बावजूद उस लड़की ने भी पुणेकर के साथ अपने रिश्ते को जारी रखा. पुलिस की मानें तो शुरुआती पूछताछ में लड़की ने बताया है कि शनिवार को हेमंत ने लड़की से कहा कि वो एक बार पुणेकर के घर जाकर उससे मिलना और उसे समझाना चाहता है. यही वजह है कि वो खुद अपनी स्कूटी पर हेमंत को बिठा कर पुणेकर के घर के करीब राजनगर तक लेकर गई और हेमंत को वहां उतार कर गली के मोड़ पर उसके लौटने का इंतज़ार करती रही. लेकिन हेमंत के दिल में कुछ और ही चल रहा था. 

Advertisement

लड़ाई के बाद हेमंत शुक्ला ने विनय को मारी थी गोली
पुणेकर के घर पहुंचने के बाद पहले दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई और इसी गर्मागर्मी में हेमंत ने अपने पास मौजूद गन से पुणेकर के गले में एक के बाद एक दो गोलियां मार दीं. इसके बाद वो उसके घर से निकल कर फिर से उसी जगह पर पहुंचा, जहां उसे लड़की ने ड्रॉप किया था. इसके बाद लड़की ने उसे अगले ठिकाने तक छोड़ा और हेमंत इसके बाद फरार हो गया. पुलिस को अब हेमंत की तलाश है.

ब्लैकमेलिंग और साजिश में भी शामिल थी लड़की
हालांकि वारदात को लेकर लड़की की बताई गई इस कहानी से अलग भी पुलिस को हेमंत के साथ-साथ उसकी गर्लफ्रेंड पर भी पुणेकर की साजिश रचने का शक है. पुलिस को लग रहा है कि पुणेकर की आदतों का फायदा उठा कर दोनों ही उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. और जब पुणेकर से पुलिस में कंप्लेन करके इस सिलसिले पर फुलस्टॉप लगा दिया, तो खुंदक में आकर दोनों ने उसकी जान ले ली.

सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाती थी लड़की 
पुलिस को अब तक की जांच में इस मर्डर केस को लेकर और भी कई चौंकाने वाली बातें पता चली है. ये साफ हुआ है कि आरोपी लड़की हेमंत के साथ मिल कर करीब 3 सालों से सेक्सटॉर्शन का रैकेट चला रही थी. और विनय के अलावा दोनों 7 और लोगों से सेक्सटॉर्शन कर रहे थे. लड़की ऐसे लोगों से फोन पर अश्लील चैट करती थी, जिसमें न्यूड वीडियो कॉल भी होती थी. उसका फ्रेंड हेमंत इनका वीडियो या ग्रैब कलेक्ट कर लेता था और फिर शुरुआत होती थी आरोपी को ब्लैकमेल करने की. जांच में पता चला है कि पहले लड़की और हेमंत ने विनय को भी अपने गैंग में शामिल करने की कोशिश की. लेकिन जब उसने मना कर दिया, तो उसे ब्लैकमेल करने लगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement