scorecardresearch
 

गैंगस्टर छोटा राजन के घर की थी चोरी, अब 200 से ज्यादा मुकदमें... ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा ये शातिर चोर

दोनों शातिर चोरों ने 26 मार्च को एक स्थानीय व्यवसायी के घर से लगभग 18 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चुराए थे. सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट पर काम करते हुए, पुलिस ने इन दोनों को हैदराबाद तक ट्रैक किया और मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पकड़े गए चोर ने कभी छोटा राजन के घर में भी चोरी की थी
पकड़े गए चोर ने कभी छोटा राजन के घर में भी चोरी की थी

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो सिलसिलेवार चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा था. ये आरोपी चोर इतना शातिर है कि इसने कभी मुंबई में गैंगस्टर छोटा राजन के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला था. पुलिस ने उसके पकड़े जाने के बाद, उसके एक साथी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.
 
महाराष्ट्र के कई शहरों में पुलिस के लिए सिरदर्द बने इस शातिर चोर की पहचान मोहम्मद सलीम उर्फ हबीब कुरैशी के तौर पर हुई है. सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि 51 साल के इस शातिर चोर के खिलाफ 200 से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने उसके बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि वह मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है. लेकिन पिछले कई वर्षों से वो हैदराबाद में रह रहा है. इसी दौरान सलीम का साथी शब्बीर उर्फ साबिर जमील कुरैशी भी हैदराबाद से पकड़ा गया.वो भी मुंबई के गोवंडी इलाके का रहने वाला है और उसके खिलाफ करीब दो दर्जन अपराध दर्ज हैं.

नागपुर पुलिस के अधिकारी ने आगे बताया कि इन दोनों शातिर चोरों ने 26 मार्च को एक स्थानीय व्यवसायी के घर से लगभग 18 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चुराए थे. सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट पर काम करते हुए, पुलिस ने इन दोनों को हैदराबाद तक ट्रैक किया और मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी के आभूषण मुंबई के एक सर्राफा व्यापारी को बेच दिए थे.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कई साल पहले, सलीम ने मुंबई में गैंगस्टर छोटा राजन के घर को निशाना बनाया था और वहां से 4-5 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण चुराए थे. उन्होंने बताया कि जब राजन के गिरोह के सदस्यों ने उस अपराध के लिए सलीम के साथी को गोली मार दी थी, तो वह मुंबई से भाग कर हैदराबाद चला गया था और फिर वहीं रहने लगा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement