महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार तड़के मालेगांव के पूर्व मेयर पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी. ये हमला उस वक्त किया गया, जब वह एक पेट्रोल पंप के पास मौजूद थे. ठीक उसी वक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो वहां पहुंचे और उन्होंने मालेगांव के पूर्व मेयर अब्दुल मलिक पर गोलियां चला दीं.
इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए मालेगांव शहर के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह घटना देर रात 1.20 बजे हुई, जब पूर्व मेयर अब्दुल मलिक पुराने आगरा रोड पर मौजूद एक दुकान के बाहर बैठे थे. ठीक उसी समय पर उनको निशाना बनाकर हमला किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब्दुल मलिक इस हमले में घायल हो गए और उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन करने के बाद बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे और पूर्व मेयर पर तीन राउंड गोलियां चलाईं. गोली मलिक की छाती और पैर पर लगी, जिससे उनके जिस्म में घाव हो गए. पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 307 (हत्या का प्रयास) सहित भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे इस मामले की जांच जारी है.