महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में एक युवक ने महज इसलिए खुदकुशी कर ली कि उसके पिता ने उससे नया आईफोन नहीं दिलाया. पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. घटना के बाद उस युवक की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि नवी मुंबई के कामोठे इलाके में रहने वाले संजय वर्मा (18) ने सोमवार देर रात अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पीड़ित युवक के पिता ने ही इस मामले में पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार, युवक करीब 1.5 लाख रुपये की कीमत वाला आईफोन चाहता था. जब उसके पिता ने उसे कम कीमत वाला वीवो फोन खरीद कर दिया, तो वह उदास हो गया था.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, 8 जुलाई की रात करीब 11.30 बजे संजय ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.