Shiv Sena Leader Ashok Dhodi Murder Case: महाराष्ट्र में पुलिस ने शिवसेना नेता अशोक धोडी की हत्या में इस्तेमाल की गई कार राजस्थान के एक गांव से बरामद कर ली है. जबकि इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपियों में से दो हत्या करने के बाद कार से राजस्थान भाग गए, और एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने एक सुदूर गांव में वाहन का पता लगाया और रविवार रात को उस कार को जब्त कर लिया.
आपको बता दें कि 20 जनवरी को लापता हुए अशोक धोडी की लाश 31 जनवरी को पड़ोसी राज्य गुजरात के वलसाड जिले के भिलाड में एक खदान में मौजूज उनकी कार की डिक्की में मिली थी.
पुलिस के अनुसार, अशोक धोडी हत्याकांड में सात लोग शामिल थे, और इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अशोक धोडी के भाई समेत तीन फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है.
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने इस जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी है और सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच के लिए आठ टीमें बनाई हैं.
इससे पहले, अशोक धोडी के परिवार के सदस्यों ने जिला संरक्षक मंत्री गणेश नाइक से मुलाकात की और मुख्य आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की अपनी मांग दोहराई. मंत्री गणेश नाइक ने जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) बालासाहेब पाटिल को जांच में परिवार के बयानों को शामिल करने का निर्देश दिया है.
31 जनवरी को पुलिस ने अशोक धोडी का शव उसकी कार की डिक्की में पाया, जो भिलाड में एक पत्थर की खदान में डूबी हुई थी. वाहन को 40-45 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे से निकाला गया था.
अशोक धोडी के परिवार ने हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की और सरकार से उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आग्रह किया, जो अपना कर्तव्य निभाने में नाकाम रहे.
परिवार ने दावा किया है कि मारे गए शिवसेना नेता का भाई जिले में शराब माफिया का हिस्सा था और अशोक धोडी ने शराब से जुड़ी अवैध गतिविधियों के बारे में कई बार शिकायत की थी.