महाराष्ट्र के पुणे में एक बार में ड्रग्स इस्तेमाल किए जाने का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. अब इस मामले में पुलिस तेजी से एक्शन ले रही है. जिसके चलते मुंबई पुलिस ने अब दो लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए दोनों शख्स इस मामले से जुड़े वायरल हुए वीडियो में ड्रग्स जैसे पदार्थ के साथ दिख रहे थे. आगे भी पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
महाराष्ट्र पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी पहले वायरल हुए एक वीडियो में ड्रग्स जैसे पदार्थ के साथ देखा गया था. इसके बाद उन दोनों को चिन्हित किया गया और फिर शिनाख्त हो जाने पर दोनों को मुंबई से हिरासत में ले लिया गया. अब दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर का एक पब तब चर्चा में आया, जब कथित तौर पर पुणे शहर के फर्ग्यूसन कॉलेज रोड पर लिक्विड लीजर लाउंज या एल3 से कुछ युवाओं को ड्रग्स जैसे पदार्थ के साथ वीडियो में दिखाया गया.
महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, रविवार को बार सुबह 5 बजे तक खुला था और शराब की बिक्री तय समय सीमा से परे की जा रही थी. पुणे में बार और पब को रात 1.30 बजे तक खुले रहने की अनुमति है. इसके बाद उसे बंद करना होता है.
पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा 'हमने मुंबई से कुल दो लोगों को हिरासत में लिया है, जो वायरल वीडियो में ड्रग्स जैसे पदार्थ के साथ देखे गए थे.' पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.
इससे पहले, पुलिस ने इस सिलसिले में एक इवेंट मैनेजर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था और एल 3 बार को अनुमेय समय सीमा से परे संचालित पाए जाने के बाद चार पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया था.
यही नहीं, इसके अलावा आबकारी विभाग ने शराब परोसने और उसके स्टॉक से संबंधित मानदंडों का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए एल 3 के छह वेटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एल 3 के शौचालय से नमूने एकत्र किए हैं और उन्हें मादक पदार्थ की उपस्थिति की जांच के लिए भेज दिया गया है.