scorecardresearch
 

पहले किया शादी का वादा, फिर बनाए शारीरिक संबंध... अब आरोपी के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज

पुलिस अफसर ने बताया कि घटना तब सामने आई जब 25 वर्षीय पीड़िता ने चिपलून पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसने शादी का झूठा वादा करके उसके साथ बलात्कार किया. अब इस मामले को जीरो FIR के साथ मध्य मुंबई के थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है.

Advertisement
X
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप केस दर्ज किया गया है
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप केस दर्ज किया गया है

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक शख्स के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज किया गया है. मुंबई की एक महिला ने आरोपी पर उसके संग बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है. यही नहीं, साथ ही दो महिलाओं के खिलाफ पीड़िता को धमकाने का मामला भी दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि मुख्य आरोपी के साथ-साथ दो महिलाओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उन्होंने पीड़िता को फोन पर गाली दी, धमकी दी और आरोपी से शादी न करने के लिए कहा.

पुलिस अफसर ने बताया कि घटना तब सामने आई जब 25 वर्षीय पीड़िता ने चिपलून पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसने शादी का झूठा वादा करके उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि मामले को जीरो एफआईआर के साथ मध्य मुंबई के नेहरू नगर पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है.

शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, उसके पिता के एक कॉमन फ्रेंड साल 2022 में अपनी बेटी के लिए दूल्हा खोज रहे थे. उसी दौरान पीड़िता आरोपी आदित्य परब के संपर्क में आई. दोनों परिवारों की बैठकों के बाद पीड़िता ने ब्राजील में एक निजी कंपनी में काम करने वाले परब से शादी करने का फैसला किया, जो अगस्त 2023 में भारत अपने घर लौट आया. 

Advertisement

घर लौटने के बाद उनकी शादी की बातचीत फिर से शुरू हुई, लेकिन उसने पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों को विभिन्न कारणों का हवाला देकर कोई वादा नहीं किया. जब पीड़िता 5 जुलाई को आरोपी के घर पर थी, तो उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. यही नहीं, अगले दिन दोनों रत्नागिरी जिले के गुहागर गए, जहां वे एक रिसॉर्ट में रुके थे. वहां भी उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने. 

हालांकि, मुंबई लौटने पर अचानक आरोपी परब ने पीड़िता से बचना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि उसने अपने प्रशिक्षण और कर्ज के बोझ का कारण बताकर शादी को टालने की भी कोशिश की. अधिकारी ने कहा कि जब पीड़िता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने पुलिस से संपर्क किया और उस व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement