scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध नाव मिली, AK 47 समेत कई हथियार बरामद, 26/11 जैसे हमले की साजिश?

महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया. नाव पर AK 47, राइफलें और कुछ कारतूस मिले हैं. इसके बाद पूरे रायगढ़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियारों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
रायगढ़ में समुद्र में मिली नाव में मिले हथियार
रायगढ़ में समुद्र में मिली नाव में मिले हथियार

महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट (रायगढ़ जिला) पर समुद्र में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया. नाव पर AK 47, राइफलें और कुछ कारतूस मिले हैं. इसके अलावा नाव में विस्फोटक भी था. इसके बाद पूरे रायगढ़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियारों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. उधर, मुंबई एटीएस की टीम भी जांच के लिए रायगढ़ के लिए रवाना हो गई है. 

Advertisement

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, एक नाव हरिहरेश्वर बीच पर मिली है. उसके अलावा भरदखोल में एक लाइफ बोट मिली है. हालांकि, इन पर कोई मौजूद नहीं था. कोस्ट गार्ड और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को तुरंत जानकारी दे दी गई है. पुलिस सभी जरूरी कदम उठा रही है. पुलिस ने नाव को अपने कब्जे में ले लिया है. यह नाव समुद्र के किनारे मिली है. पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है. जहां पर ये नाव मिली है, वह जगह मुंबई से 200 किमी और पुणे से 170 किमी दूर है. 

'ऑस्ट्रेलियन नाव होने का दावा'

रायगढ़ के एसपी अशोक धुधे ने हरिहरेश्वर तट पर नाव में AK 47 मिलने की पुष्टि की है. हालांकि, उन्होंने अभी तक और कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है. हालांकि, सूत्रों ने बताया है कि नाव ऑस्ट्रेलियन है. इस पर कुछ लोग सवार थे. हालांकि, इन लोगों ने कोस्ट गार्ड को हरिहरेश्वर तट पर आने की भी सूचना नहीं दी. 

Advertisement

13 साल पहले भी समुद्र के रास्ते आए थे आतंकी

समुद्री इलाके में आतंकियों के आने की संभावना हमेशा बनी रहती हैं. इससे पहले 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था. उस वक्त लश्कर के 10 आतंकी समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से भारत आए थे. समुद्र तट पर नाव छोड़ने के बाद आतंकियों ने अलग अलग जगहों पर फायरिंग शुरू कर दी थी. आतंकियों ने दो होटलों, एक अस्पताल और रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाया था. इस हमले में 160 लोगों की मौत हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement