महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठाणे पुलिस 'ऑल आउट ऑपरेशन' चला रही है, जिसके तहत अभी तक 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ठाणे पुलिस के प्रवक्ता ने इस संबंध में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने कई आग्नेयास्त्रों समेत 43 हथियार और 5.07 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 31 देशी फायर आर्म्स, सात दरांती और पांच तलवारें जब्त करने के बाद शस्त्र अधिनियम के तहत 41 लोगों सहित विभिन्न अपराधों के लिए 105 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से 15 को अवैध मादक पदार्थ व्यापार में संलिप्तता के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत पुलिस ने शहर भर में 74 होटलों, 64 लॉज, 39 बीयर बार और 42 डांस बार की भी जांच की. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान समेत विभिन्न उल्लंघनों के लिए सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत कुल 179 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए.
पुलिस ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 140 लोगों की भी जांच की. अभियान के तहत 1,210 वाहनों की जांच की गई. मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के लिए कुल 2,149 लोगों को दंडित किया गया और 18.58 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में मदद के लिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया है.