Woman Smuggler Arrested: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये की चरस बरामद की है. पुलिस ये कार्रवाई एक खुफिया खबर के आधार पर की. अब पुलिस आरोपी महिला को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि भिवंडी के शांति नगर पुलिस थाने की एक टीम को महिला तस्कर और नशे के कारोबार के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और उसी खुफिया खबर के आधार पर छापेमारी की योजना बनाई.
योजना के मुताबिक, पुलिस टीम भिवंडी के निजामपुरा इलाके पहुंची और वहां कसाईवाड़ा में मौजूद उस महिला के ठिकाने पर छापेमारी की. मौके पर मौजूद महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. और जब वहां तलाशी ली गई तो महिला के कब्जे से दो किलो से ज्यादा चरस बरामद हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के कब्जे से बरामद की गई चरस की कीमत बाजार में 21 लाख रुपये है. इसी बरामदगी के आधार पर सोमवार को 39 वर्षीय महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई. और उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.
शांति नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने आरोपी महिला को स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी महिला से प्रारंभिक पूछताछ और छानबीन में पता चला है कि महिला ने उत्तर प्रदेश से प्रतिबंधित मादक पदार्थ खरीदा था.