महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जवान के खिलाफ एक महिला से बलात्कार करने और उसे धमकाने का आरोप है. इसी सिलसिले में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सोमवार को ठाणे के एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने साल 2022 में उस महिला से दोस्ती की थी. इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों साथ-साथ घूमने लगे. आरोप है कि आरपीएफ का वो जवान उस महिला को कल्याण में कई जगहों पर ले गया.
वो उस महिला को पिछले दो सालों से शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा. उसने ऐसा कई मौकों पर किया. महिला लगातार उससे शादी करने की जिद करती रही. बाद में आरोपी ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया और रिश्ता खत्म कर दिया.
ठाणे के एमएफसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने महिला को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. इसके बाद महिला पूरी तरह से टूट गई. वो बेहद निराश थी. इसी दौरान उसने पुलिस के पास जाने का फैसला किया.
वो एमएफसी पुलिस स्टेशन पहुंची और तहरीर दी. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) (बलात्कार) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत आरोपी जवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली.
ठाणे पुलिस का कहना है कि अब इस मामले की जांच की जा रही है. आरोपी जवान अगर दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.