scorecardresearch
 

फ्लैट की रजिस्ट्री के नाम पर मांगी रिश्वत, सहयोगी समेत ठाणे का Joint Sub-Registrar गिरफ्तार

Thane Bribe Demand Case: एसीबी के अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने आरोपी अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उप-रजिस्ट्रार के 46 वर्षीय सहयोगी को उसकी ओर से 12,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

Advertisement
X
ACB की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया
ACB की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया

Thane Bribe Demand Case: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो घरों के पंजीकरण के लिए रिश्वत लेने के आरोप में एक संयुक्त उप-पंजीयक (Joint Sub-Registrar) और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. 

Advertisement

दरअसल, एक व्यक्ति ने जिले के कल्याण शहर में रजिस्ट्रार कार्यालय में दो फ्लैटों के पंजीकरण के लिए दस्तावेज जमा किए थे, जिनमें से एक उसका और दूसरा उसकी पत्नी का था. ठाणे एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) प्रमोद जाधव ने पीटीआई को बताया कि 53 वर्षीय संयुक्त उप-रजिस्ट्रार ने कथित तौर पर दो फ्लैटों के पंजीकरण के लिए 15,000 रुपये की मांग की थी.

डीएसपी के मुताबिक, बातचीत के बाद अधिकारी ने अपनी मांग को घटाकर 12,000 रुपये कर दिया था और उस व्यक्ति को बुधवार को रजिस्ट्रार कार्यालय में पैसे लाने के लिए कहा था. इसी के बाद पीड़ित शख्स ने एसीबी से इस बात की शिकायत की.

एसीबी के अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने आरोपी अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उप-रजिस्ट्रार के 46 वर्षीय सहयोगी को उसकी ओर से 12,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement