scorecardresearch
 

शातिर चोर निकला घर का नौकर, साथियों के साथ मिलकर उड़ाया 15 लाख से ज्यादा का सामान, 3 गिरफ्तार

यह वारदात 27 जुलाई को हुई जब घर के एक नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसी घर के एक बेडरूम में सेंध लगा दी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय पवार ने बताया कि उन्होंने महंगी घड़ियां, भारतीय और विदेशी मुद्रा समेत कई सामान चुरा लिए, जिनकी कीमत 15.52 लाख रुपये है.

Advertisement
X
पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है, लेकिन मुख्य आरोपी फरार है
पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है, लेकिन मुख्य आरोपी फरार है

अगर आप भी घर में नौकर या मेड रखते हैं और उस पर भरोसा भी करते हैं तो सावधान हो जाएं. घरों में काम करने वाले नौकर या आपकी मेड आपको कभी भी लाखों का चूना लगा सकते हैं. आपका घर खाली कर सकते हैं. इस तरह के मामले अब आए दिन सामने आ रहे हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है. जहां घर के नौकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लाखों का माल साफ कर दिया. 

Advertisement

ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की ये वारदात ठाणे के डोंबिवली इलाके की है. जहां एक घर से 15.5 लाख रुपये के कीमती सामान की चोरी के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

यह वारदात 27 जुलाई को हुई जब घर के एक नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसी घर के एक बेडरूम में सेंध लगा दी. विष्णु नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संजय पवार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने घड़ियां और भारतीय, विदेशी मुद्रा समेत कई सामान चुरा लिए, जिनकी कीमत 15.52 लाख रुपये है.

पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद ली. साथ ही मुखबिरों से खुफिया सूचनाएं जुटाई गईं. पुलिस अफसर ने बताया कि 3 अगस्त को पुलिस ने नवी मुंबई और बेंगलुरु से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी 27 वर्ष का है और दो अन्य 45 वर्षीय हैं.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों के पास से 6.96 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी यानी घर का नौकर अभी फरार है. उसकी तलाश जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement