scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः ठाणे में दो नाबालिग बहनों का अपहरण, चाची ने रची थी साजिश

बुधवार को 5 और 6 साल की दोनों बच्चियां अपने घर के बाहर खेल रही थीं. तभी उनकी चाची सूफीयाना शेख (23) अपने साथी अनिल गैंबल (27) के साथ वहां पहुंची और दोनों लड़कियों को अगवा कर साथ ले गई.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी महिला को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने आरोपी महिला को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपी चाची साथी समेत गिरफ्तार
  • घर के बाहर खेलते वक्त किया था अपहरण
  • अब वारदात की वजह तलाश रही है पुलिस

महाराष्ट्र के ठाणे में दो नाबालिग बहनों के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. मासूम बच्चियों का अपहरण करने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित बच्चियों की चाची है. जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर दोनों लड़कियों को उनके घर के बाहर से अगवा कर लिया था. 

Advertisement

ठाणे में वागले एस्टेट के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक डी.एस. ठोले ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपहरण करने वाली महिला पीड़ित लड़कियों की चाची है. दरअसल, बुधवार को 5 और 6 साल की दोनों बच्चियां अपने घर के बाहर खेल रही थीं. तभी उनकी चाची सूफीयाना शेख (23) अपने साथी अनिल गैंबल (27) के साथ वहां पहुंची और दोनों लड़कियों को अगवा कर साथ ले गई.

सूफीयाना और अनिल गैंबल उन बच्चों को लेकर ठाणे से भाग निकले. वे दोनों अगवा बच्चियों को लेकर कलहर, भिवाड़ी जा पहुंचे. उधर, माता-पिता अपनी बेटियों को तलाश कर रहे थे. जब बच्चियां नहीं मिली तो उन्होंने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया और तहकीकात शुरू कर दी.

देखेंः आज तक Live TV

Advertisement

पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर लगे आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. गहन छानबीन के बाद पुलिस को आरोपी का सुराग मिल गया और पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों मासूम बहनों को सकुशल बरामद कर लिया. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत केस दर्ज किया गया है.

अभी तक वारदात की वजह साफ नहीं है. इसलिए पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपियों ने बच्चियों का अपहरण क्यों किया था. इस वारदात के पीछे उन दोनों का मकसद क्या था. 

 

Advertisement
Advertisement