महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तालाब के पास खदान में एक आठ साल के मासूम बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. वो मासूम अपने घर से खाना खरीदने के लिए निकला था. लेकिन फिर लौटकर घर नहीं पहुंचा. ठाणे पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी.
ठाणे पुलिस ने भिवंडी में वरहलदेवी तालाब के पास खदान में लाश मिलने के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है, जबकि बच्चे के परिवार ने दावा किया कि उसके सिर पर चोट के निशान थे और उसके मुंह से झाग निकल रहा था.
नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा शनिवार शाम को खाना खरीदने के लिए अपने दादा से कुछ पैसे लेकर गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. बाद में उसके परिवार के सदस्यों ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इसके बाद परिजनों ने नारपोली पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि बच्चे की लाश रविवार की सुबह करीब 11 बजे खदान में मिली थी.
पुलिस के मुताबिक, लाश को पड़ोसी शहर मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत की सभी एंगल से जांच की जा रही है.