scorecardresearch
 

NIA का वॉन्टेड है ये ISIS से जुड़ा आतंकी, इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

मोहम्मद शोएब खान ISIS औरंगाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है. एनआईए ने साल 2024 में मोहम्मद शोएब खान के भाई को गिरफ्तार किया था. उसी वक्त आईएसआईएस के औरंगाबाद मॉड्यूल का खुलासा हुआ था.

Advertisement
X
NIA को काफी वक्त से मोहम्मद शोएब खान की तलाश है
NIA को काफी वक्त से मोहम्मद शोएब खान की तलाश है

इंटरपोल (Interpol) ने महाराष्ट्र में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले एक वॉन्टेड आतंकवादी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है, जो लीबिया में बैठकर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के लिए युवाओं की भर्ती कर रहा था. वो महाराष्ट्र में आतंकवादी हमले की साजिश भी रच रहा था.

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के वॉन्टेड अपराधी मोहम्मद शोएब खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद शोएब खान ISIS औरंगाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है. एनआईए ने साल 2024 में मोहम्मद शोएब खान के भाई को गिरफ्तार किया था. उसी वक्त आईएसआईएस के औरंगाबाद मॉड्यूल का खुलासा हुआ था.

NIA ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से ही आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े कई आतंकियों को गिरफ्तार किया था. जांच में खुलासा हुआ था कि औरंगाबाद का रहने वाला मोहम्मद शोएब खान सालों पहले ISIS ज्वाइन करने के लिए लीबिया गया था.

अब वह लीबिया में बैठ कर एंटी इंडिया गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. पहले पकड़े जा चुके आतंकियों से पूछताछ के दौरान लीबिया में बैठे मोहम्मद शोएब खान का नाम सामने आया था. तभी से भारत की एजेंसियों को उसकी तलाश है.

Live TV

Advertisement
Advertisement