scorecardresearch
 

भाई-बहन को दूसरी मंजिल से फेंकने वाला गिरफ्तार, बताई हैरान करने वाली वजह

ठाणे की मुंब्रा टाउनशिप के देवरीपाड़ा में आसिफ नाम के युवक ने अपने पड़ोसी के दो बच्चे 5 साल के बेटा और 4 साल की बेटी को इमारत की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था. घटना में बेटे की मौत हो गई थी और बेटी गंभीर घायल हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. यहां पर युवक ने अपने पड़ोसी के दो बच्चों को इमारत की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था. इस घटना में पड़ोसी के बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी और बेटी को गंभीर चोट आई थी, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. उस पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, घटना मुंब्रा थाना इलाके के मुंब्रा टाउनशिप के देवरीपाड़ा में शनिवार को हुई थी. आसिफ नाम के युवक ने अपने पड़ोसी के दो बच्चे 5 साल के बेटे और 4 साल की बेटी को इमारत की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था. ऊंचाई से फेंके जाने के कारण बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी.

मगर, बच्ची बच गई थी. वह किसी तरह अपने घर पहुंची थी और माता-पिता को घटना के बारे में बताया था. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की मौत की पुष्टि कर दी थी. 

पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी मुंब्रा पुलिस थाने को दी थी. दो दिन बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक आसिफ को गिरफ्तार कर लिया था.

पत्नी का पड़ोसी से बता करना नहीं था पसंद

पुलिस की जांच में सामने आया था कि आसिफ के कोई औलाद नहीं थी. उसका अपनी पत्नी से छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता था. पत्नी पड़ोसी परिवार से बात करती थी. यह आसिफ को पसंद नहीं था. इसलिए उसने पड़ोसी के बच्चों को इमारत से नीचे फेंक दिया, जिसमें 5 साल के मासूम की मौत हो गई थी. 

Advertisement

यह है पुलिस का कहना

वहीं, इस मामले पर मुंब्रा पुलिस का कहना है कि भाई-बहन को इमारत से नीचे फेंकने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में बच्चे की मौत हो गई थी और घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है. आरोपी पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या के प्रयास) में मामला दर्ज किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement