scorecardresearch
 

साहूकारों ने कर्ज देकर वनमोरे बंधुओं को किया था जलील, 9 लोगों के सुसाइड केस में बड़ा खुलासा

वनमोरे परिवार के 9 लोगों ने जहर खाकर सोमवार को सामूहिक आत्महत्या कर ली. जांच में सामने आया कि परिवार कर्जे के चलते परेशान था. मृतकों के शवों के पास एक चिट्ठी मिली जिससे इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और 12 लोग हिरासत में लिए गए हैं.

Advertisement
X
एक ही परिवार के 9 लोगों ने जहर खाकर की थी खुदकुशी.
एक ही परिवार के 9 लोगों ने जहर खाकर की थी खुदकुशी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृतकों के शवों के पास मिली चिट्ठी
  • कर्जे से परेशान होने की लिखी बात
  • पुलिस ने 13 लोगों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सांगली जिले में 9 लोगों की सामूहिक खुदकुशी के मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने और गैरकानूनी रूप से कर्जा देने के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

एसपी ने बताया कि डॉ. माणिक वनमोरे और उनके भाई पोपट वनमोरे ने बिजनेस करने के लिए ब्याज पर मोटी रकम ली थी. जिनसे भी इन लोगों ने पैसे लिए थे, वे सभी साहूकार दोनों भाइयों पर पैसे वापस देने का दबाव बना रहे थे. ब्याज पर पैसे देने वाले कुछ लोगों ने तो इन्हें जलील भी किया था. इसी अपमान को दोनों भाई सहन नहीं कर पाए और इतना बड़ा कदम उठा लिया.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की डेड बॉडी के पास कुछ चिट्ठियां मिली हैं, जिनमें इन सभी लोगों के नाम लिखे हैं.

बता दें, मुंबई से साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर सांगली जिले के म्हैसल गांव में सोमवार को एक ही परिवार के 9 लोगों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. गांव में डेढ़ किलोमीटर के अंदर वनमोरे परिवार दो घरों में रहता था. एक घर में 6 शव मिले, तो दूसरे घर में तीन शव.

Advertisement

दूध के लिए पूछने पहुंची थी लड़की

पुलिस ने बताया कि पोपट और मणिक वनमोरे भाई थे. पोपट वनमोरे शिक्षक थे और मणिक वनमोर वैटनरी डॉक्टर. पोपट वनमोरे की 29 साल की बेटी बैंक में काम करती थी. जो घटना के एक दिन पहले ही घर आई हुई थी. 

पुलिस को एक घर में मणिक वनमोरे, उनकी पत्नी, मां, बेटी,  बेटा  और  भतीजा का शव मिला. जबकि, दूसरे घर में पोपट वनमोरे, उनकी पत्नी, और बेटी का शव मिला है. वनमोरे परिवार का एक घर म्हैसल गांव के अंबिका नगर में है तो दूसरा राजधानी कॉर्नर में. 

दूसरे परिवार के लोग भी मृत पाए गए

वारदात का खुलासा उस समय हुआ, जब सोमवार को स्थानीय लड़की माणिक वनमोरे के घर ये पूछने पहुंची कि वे दूध लेने क्यों नहीं आए? लेकिन जैसी ही उसने देखा कि दरवाजा खुला है, तो वह अंदर चली गई. अंदर शव पड़े देखकर वह दंग रह गई. उसने गांव के लोगों को इसकी सूचना दी.

गांव वाले दूसरे भाई पोपट वनमोरे के घर ये बताने के लिए पहुंचे. लेकिन वहां भी परिवार के लोग मृत पड़े मिले. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

(सांगली से स्वाति चिखलिकर की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement