मथुरा में एक थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया. जबकि 10 पुलिस कांस्टेबल निलंबित कर दिए गए हैं. इन सभी पर राधाकुंड में आयोजित अहोई अष्टमी के कार्यक्रम के दौरान अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है.
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि यमुना पार पुलिस थाने के प्रभारी संतोष कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है और अलग अलग थानों के 10 कांस्टेबल संस्पेंड किए गए हैं. इन सभी को मंगलवार की शाम सब्जी मंडी तिराहा के पास राधा कुंड में अहोई अष्टमी के कार्यक्रम में ड्यूटी पर लगाया गया था.
वहां इन लोगों ने अपने कर्तव्य का पालन ठीक से नहीं किया. जिस कारण क्षेत्र में एक सांड घुस आया और उसने कुछ लोगों को घायल कर दिया था. एसएसपी ने बताया कि इसी बीच बलदेव थाने के प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं, जिस पर हाल ही में एक शादीशुदा महिला पर हमला करने का आरोप लगा था.
इनपुट- भाषा