scorecardresearch
 

2015 में ऐसे रची गई थी मुख्तार अंसारी को बम से उड़ाने की साजिश

वो साल 2015 था. दिल्ली पुलिस ने बिहार के एक कुख्यात बदमाश को पकड़ा. उसने पूछताछ में जो खुलासा किया उसे जानकर पुलिस के होश गए थे. दरअसल, यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को जेल से अदालत ले जाते वक्त बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी और पकड़ा गया बदमाश उसी साजिश का हिस्सा था. वो साजिश किसी और ने नहीं बल्कि यूपी के माफिया ड़ॉन बृजेश सिंह ने रची थी.

Advertisement
X
जेल में बंद बृजेश लगातार मुख्तार के खिलाफ साजिश रचता रहा है
जेल में बंद बृजेश लगातार मुख्तार के खिलाफ साजिश रचता रहा है

Advertisement

वो साल 2015 था. दिल्ली पुलिस ने बिहार के एक कुख्यात बदमाश को पकड़ा. उसने पूछताछ में जो खुलासा किया उसे जानकर पुलिस के होश गए थे. दरअसल, यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को जेल से अदालत ले जाते वक्त बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी और पकड़ा गया बदमाश उसी साजिश का हिस्सा था. वो साजिश किसी और ने नहीं बल्कि यूपी के माफिया ड़ॉन बृजेश सिंह ने रची थी.

मुख्तार और बृजेश के बीच पुरानी दुश्मनी

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और माफिया बृजेश सिंह की दुश्मनी यूपी में किसी से छिपी नहीं है. दोनों ही एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं और दोनों ही अब जेल में बंद हैं. मगर जेल के अंदर से ही बृजेश सिंह मुख्तार अंसारी को मारने की साजिश रचता रहा है. मुख्तार अंसारी यूपी के बाहुबली नेता, बसपा विधायक और डॉन हैं तो बृजेश सिंह भी यूपी का बड़ा डॉन है. वो भी फिलहाल जेल में ही बंद हैं. 

Advertisement

बम बनाने में माहिर था लंबू शर्मा

साल 2015 में जिस बदमाश ने पुलिस के सामने मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश का खुलासा किया था, उसका नाम लंबू शर्मा है. वो बिहार का कुख्यात बदमाश है. उसे बम बनाने में महारत हासिल है. 23 जानवरी 2015 को बिहार के आरा कोर्ट में एक बम धमाका हुआ था, जिसमें एक सिपाही समेत दो लोग मारे गए थे. उस बम का रिमोट किसी और ने नहीं बल्कि लंबू शर्मा की गर्लफ्रैंड नगीना ने दबाया था और नगीना खुद भी इस धमाके में मारी गई थी.

जानते हैं क्यों? क्योंकि लंबू शर्मा ने धोखे से नगीना को मानव बम बना दिया था. इस धमाके के बाद लंबू शर्मा अदालत परिसर से भाग गया था. दरअसल उस दिन लंबू शर्मा जेल से पेशी पर अदालत आया था और अदालत से भागने की सारी प्लानिंग पहले से कर रखी थी.

बृजेश सिंह से जुड़े थे लंबू के तार

आरा कोर्ट के इसी ट्रेलर पर अब लंबू शर्मा को पूरी फिल्म बनानी थी. जी हां, ठीक आरा कोर्ट की तरह ही धोखे में रख कर तैयार किए मानव बम के जरिए लंबूं शर्मा विधायक मुख्तार अंसारी को मारने की साजिश रच रहा था और साजिश के तार जुड़े थे सीधे बृजेश सिंह से.

Advertisement

आरा कोर्ट की तरह मुख्तार अंसारी पर हमले की प्लानिंग थी. मानव बम के ज़रिए मुख्तार को मारने की साज़िश रची गई थी. ये सारा काम बृजेश सिंह के इशारे पर हो रहा था. इस खूनी साजिश में मुख्तार अंसारी का एक क़रीबी भी शामिल था.

मुख्तार को बम से उड़ाने की साजिश

वो एक गहरी साज़िश थी और निशाने पर थे मुख्तार अंसारी. मगर इससे पहले कि साजिश को अमली जामा पहनाया जाता, लंबू शर्मा 23 जून 2015 को दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही ये खुलासा हुआ कि मुख्तार अंसारी को कोर्ट ले जाते हुए बम धमाके में मारने की साजिस रची गई थी.

साजिश

उस वक्त मुख्तार अंसारी मथुरा जेल में बंद था. इस खुलासे के बाद ही सुरक्षा के मद्देनजर मुख्तार को मथुरा जेल से बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. तभी से वो यहां बंद हैं. लेकिन जेल में इस तरह से मुख्तार और उनकी पत्नी को चाय पीने के बाद हार्ट अटैक आना महज कोई इत्तेफाक नहीं है. उनके घरवालों ने इसके पीछे कोई गहरी साजिश होने का आरोप लगाया है.

इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अधिकारी इस बारे में ज्यादा कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement