scorecardresearch
 

हरियाणा : सोने की नकली ईंट को समझा था असली, लालच में हुई थी युवक की हत्या

मेवात के नगीना थाना के अंतर्गत भादस- शादीपुर मार्ग पर पुलिया के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. जांच में सामने आया था कि मरने वाला व्यक्ति सोने की नकली ईंट को असली बताकर सौदा करने राजस्थान से मेवात आया था. फिर जिन लोगों ने सौदा होना था उन लोगों ने ही युवक की हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

हरियाणा (Haryana) के मेवात (Mewat) में युवक की लाश मिली थी. मरने वाला युवक सोने की नकली ईंट को असली बताकर सौदा करने आया था. जिन लोगों से उसकी ईंट खरीदने को लेकर बात चल रही थी उन लोगों को लगा कि ईंट असली है. लालच में आकर उन लोगों ने युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मरने वाला युवक राजस्थान का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 22 फरवरी को नगीना थाना के अंतर्गत भादस- शादीपुर मार्ग पर पुलिया के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. उसकी धारदार हथियारों से गर्दन काट कर हत्या की गई थी. पुलिस को मौके से दो चाकू और लोहा छेनी मिले थे. 

मामले की छानबीन कर रही नगीना थाना पुलिस को पता चला था कि मृतक का नाम आस मोहम्मद है और वह राजस्थान के जुरहरा का रहने वाला था. पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया था. इसके बाद नगीना थाने में मृतक युवक के भाई आसीन ने अपने भाई आस मोहम्मद की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

मामले की बारीकी से जांच करने पर पुलिस ने पाया था कि पंजाब निवासी युवकों ने आस की हत्या की है. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी थी. पुलिस ने मालोट के एसएस नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले विशाल और हर्ष को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

आरोपियों से की गई थी पूछताछ

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उनकी आस मोहम्मद से सोने की ईंट खरीदने की डील हुई थी. आस ने सैंपल के तौर पर पहले सोने की असली ईंट दिखाई थी. इसके बाद 22 फरवरी को सोने की ईंट खरीदना तय हुआ था. 

आरोपियों ने बताया कि हम ईंट खरीदने की जगह लूट करने के इरादे से आए थे. आस से मुलाकात के बाद जैसे ही उसने हमें ईंट थमाई, इसके बाद हमने उसकी हत्या कर दी. फिर ईंट और आस की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए थे. 

जिसे समझ रहे थे असली वह निकली सोने की नकली ईंट

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने आस के पास मौजूद एक सोने की ईंट लूटी थी. तलाशी के दौरान हमें भी आस की जेब से सोने सी दिखने वाली एक ईंट मिली थी. जब जांच कराई गई तो सोने की कही जा रही ईंट नकली निकली थी. आरोपियों ने ईंट को असली सोने का समझा था और लालच में आकर आस की हत्या कर दी थी. 

नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा है कि मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एक आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement