हरियाणा (Haryana) के मेवात (Mewat) में युवक की लाश मिली थी. मरने वाला युवक सोने की नकली ईंट को असली बताकर सौदा करने आया था. जिन लोगों से उसकी ईंट खरीदने को लेकर बात चल रही थी उन लोगों को लगा कि ईंट असली है. लालच में आकर उन लोगों ने युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मरने वाला युवक राजस्थान का है.
जानकारी के मुताबिक, 22 फरवरी को नगीना थाना के अंतर्गत भादस- शादीपुर मार्ग पर पुलिया के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. उसकी धारदार हथियारों से गर्दन काट कर हत्या की गई थी. पुलिस को मौके से दो चाकू और लोहा छेनी मिले थे.
मामले की छानबीन कर रही नगीना थाना पुलिस को पता चला था कि मृतक का नाम आस मोहम्मद है और वह राजस्थान के जुरहरा का रहने वाला था. पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया था. इसके बाद नगीना थाने में मृतक युवक के भाई आसीन ने अपने भाई आस मोहम्मद की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
मामले की बारीकी से जांच करने पर पुलिस ने पाया था कि पंजाब निवासी युवकों ने आस की हत्या की है. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी थी. पुलिस ने मालोट के एसएस नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले विशाल और हर्ष को गिरफ्तार किया था.
आरोपियों से की गई थी पूछताछ
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उनकी आस मोहम्मद से सोने की ईंट खरीदने की डील हुई थी. आस ने सैंपल के तौर पर पहले सोने की असली ईंट दिखाई थी. इसके बाद 22 फरवरी को सोने की ईंट खरीदना तय हुआ था.
आरोपियों ने बताया कि हम ईंट खरीदने की जगह लूट करने के इरादे से आए थे. आस से मुलाकात के बाद जैसे ही उसने हमें ईंट थमाई, इसके बाद हमने उसकी हत्या कर दी. फिर ईंट और आस की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए थे.
जिसे समझ रहे थे असली वह निकली सोने की नकली ईंट
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने आस के पास मौजूद एक सोने की ईंट लूटी थी. तलाशी के दौरान हमें भी आस की जेब से सोने सी दिखने वाली एक ईंट मिली थी. जब जांच कराई गई तो सोने की कही जा रही ईंट नकली निकली थी. आरोपियों ने ईंट को असली सोने का समझा था और लालच में आकर आस की हत्या कर दी थी.
नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा है कि मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एक आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.