
Abbas Ansari & Nikhat Bano Case: लखनऊ की एक अदालत ने उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. 10 फरवरी को चित्रकूट जिले स्थित डिप्टी जेलर के कमरे में पति से गैर कानूनी ढंग से मिलने के आरोप में निकहत को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में जेल अधीक्षक और सात अन्य कर्मचारियों को भी लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया.
दरअसल, भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दर्ज मुकदमों की सुनवाई कर रही अदालत के स्पेशल जज लोकेश वरुण ने निकहत बानो को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मामले के एक अन्य आरोपी उसके ड्राइवर नियाज अहमद की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि रिमांड की अवधि शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी. जांच अधिकारी हर्ष पांडेय ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था.
iPhone को अनलॉक करना जरूरी
पांडेय ने अपनी अर्जी में अदालत को बताया गया कि निकहत और नियाज को चित्रकूट जेल परिसर से गिरफ्तार किया गया है. निकहत बानो ने अपने आईफोन (iPhone) को लॉक कर रखा था और इसे अनलॉक करना जरूरी है ताकि जरूरी जानकारी जुटाई जा सके. बता दें कि निकहत बानो के कब्जे से उसके मोबाइल फोन के अलावा कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. पुलिस ने निकहत के पास से सऊदी अरब की करेंसी भी जब्त की थी.
ड्राइवर ने भी पुलिस को नहीं सौंपा मोबाइल
यह भी कहा गया कि ड्राइवर नियाज अहमद ने अपना मोबाइल फोन पुलिस को नहीं सौंपा था. उस फोन को भी बरामद करना आवश्यक है ताकि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाया जा सके.
अब्बास 3 महीने से जेल में बंद
जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के विधायक अब्बास अंसारी मनी-लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पिछले तीन महीने से जेल में हैं.
रगौली जेल थाने के प्रभारी एएसआई श्यामदेव सिंह की शिकायत पर पांच लोगों निकहत बानो, उनके ड्राइवर नियाज अहमद, जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी जेलर और एक सिपाही के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और साक्ष्य से छेड़छाड़ करने समेत कई गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब्बास अंसारी (30) को पिछले साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.