मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर हमले के मामले में पुलिस को निशान सिंह के बाद एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पंजाब पुलिस ने इंटेलीजेंस इनपुट्स के आधार पर इस केस में एक और गिरफ्तारी की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने निशान सिंह के साले सोनू को भी फरीदकोट से गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सोनू भी निशान सिंह के साथ इस हमले में शामिल था. वहीं निशान सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे तरनतारन और अमृतसर के बीच तीन लोगों ने राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेट (RPG) सौंपी थी.
निशान सिंह ने पूछताछ में भले ही इस बात का खुलासा किया है कि उसे तीन लोगों ने RPG दी, लेकिन वो तीन लोग कौन थे, ये उसे नहीं पता है.दोनों आरोपियों से IB और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
पंजाब के मोहाली में सोमवार देर शाम पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ था. इसका
असर इतना भयानक था कि पूरी बिल्डिंग के शीशे चकनाचूर हो गए. इस धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई. मौके पर एसएसपी आईजी ने पहुंचकर जरुरी जांच भी शुरू कर दी है. इसके अलावा पंजाब में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया था.
पुलिस की पड़ताल में ये बात सामने आई थी कि एक कार से दो संदिग्ध लोग आते देखे गए थे. इन लोगों ने करीब 80 मीटर दूर से रॉकेट से ग्रेनेड (rocket-propelled grenade) को दागा था.