scorecardresearch
 

MP: गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के नहीं थे पैसे, प्रेमी ने खुद के अपहरण की रची साज‍िश, घरवालों से मांगे ढाई लाख

एमपी में गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिए प्रेमी ने खुद के अपहरण की ही साजिश रच दी. गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर ल‍िया.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गर्लफ्रेंड से म‍िलने भ‍िंड से गुरुग्राम जाना चाहता था प्रेमी
  • पैसे नहीं थे तो खुद के अपहरण की रच दी साज‍िश

मध्य प्रदेश के भिंड ज‍िले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक युवक ने अपनी प्रेमिका के खर्चे उठाने के लिए अपने ही अपहरण की साज़िश रच कर घर वालों से ढाई लाख रुपये की फिरौती की मांग कर डाली. पुलिस जांच में मामले में का खुलासा हुआ. इस वारदात के लिए आरोपी युवक ने एक मोबाइल एप का भी सहारा लिया. फ़िलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Advertisement

दरअसल, भिंड के गोहद पुलिस थाने में सुरेंद्र सिंह कुशवाह नाम के शख़्स ने 6 नवंबर को अपने अठारह साल के बेटे संदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और जानकारी दी थी कि वह घर से गया और फिर वापस नहीं लौटा. 8 नवंबर  को पीड़ित पिता के पास एक फ़ोन आया जिसमें उसे बताया गया क‍ि उसका बेटा अपहरणकर्ताओं के पास है और उसकी सलामती के लिए ढाई लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है. बेटे के साथ अपहरण की वारदात की जानकारी से घबराया पिता थाने पहुंचा और फ़ोन पर हुई बातचीत की जानकारी पुलिस को दी. 

मोबाइल लोकेशन के ज़रिए ट्रैक कर पहुंची पुल‍िस 

पीड़ित द्वारा अपहरण और फिरौती की बात सामने आते ही पुलिस एक्शन में आई और पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई. जिसके बाद सामने आए साक्ष्यों के आधार पर संदीप के ग्वालियर में होने की जानकारी मिली और मोबाइल लोकेशन के ज़रिए उसे ट्रैक कर उस तक पहुंच गई. 

Advertisement

युवक द्वारा लगातार पुलिस को घुमाने पर शक हुआ तो जांच अधिकारियों ने उससे पूछताछ की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ क‍ि उसने खुद अपने अपहरण की साज़िश रची थी. उसका अपहरण नहीं हुआ था, वह अपनी मर्ज़ी से घर से गया था. उसे पैसों की जरूरत थी लेकिन घर से पैसे ना मिलने पर उसने ऐसा कदम उठाया. इस पूरे मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
 
थाना प्रभारी गोपाल स‍िंह स‍िकरवार ने बताया क‍ि पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में युवक ने बताया की गुरुग्राम की रहने वाली युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिससे मिलने जाने और उसके खर्चे उठाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. उसने बहाना बनाकर घर वालों से भी पैसे मांगे लेकिन घरवालों ने माना कर दिया. इसलिए वह पहले घर से ग़ायब हुआ. उसके बाद दो दिन बाद उसने अपने मोबाइल फोन में एक वॉइस चेंजर एप डाउनलोड किया और उसकी मदद से आवाज बदलकर अपने पिता को खुद फोन किया और अपहरणकर्ता बनकर ढाई लाख की फिरौती की मांग की. ऐसा ना करने पर युवक ने अपहरणकर्ता बनकर मार डालने की भी धमकी दी थी. 

 

Advertisement
Advertisement