scorecardresearch
 

Anita Gupta Murder Case: घर में गोली मारकर किया था महिला का मर्डर, अब एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया कातिल

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, जब पुलिस टीम उसके पीछे आई तो आरोपी ने रेलवे ट्रैक के पास अपनी मोटरसाइकिल रोकी और पुलिस पर गोलियां चलाईं और फिर जब पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की तो वो घायल हो गया. पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया

Anita Gupta Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शुक्रवार को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद एक महिला की हत्या के मामले में वॉन्टेड शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बाद से ही वो फरार चल रहा था. जबकि उसका एक साथी पहले ही पकड़ा जा चुका है.

Advertisement

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी आकाश जादौन तड़के हुई गोलीबारी में घायल हो गया और उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जादौन के ठिकाने के बारे में सूचना मिली थी और उन्होंने कंपू थाना क्षेत्र में शिवपुरी लिंक रोड पर उसकी मोटरसाइकिल का पीछा किया

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, जब पुलिस टीम उसके पीछे आई तो आरोपी ने रेलवे ट्रैक के पास अपनी मोटरसाइकिल रोकी और पुलिस पर गोलियां चलाईं और फिर जब पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की तो वो घायल हो गया. पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया.

एसपी धर्मवीर सिंह ने आगे बताया कि आरोपी के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. एसपी ने बताया कि मुरैना निवासी आकाश और शुभम जादौन कुछ दिन पहले अनीता गुप्ता की हत्या में शामिल थे.

Advertisement

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बाद में बताया कि दोनों ने 29 जुलाई को अनीता गुप्ता की उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि शुभम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी आकाश फरार चल रहा था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement