
Jabalpur Reshma Murder Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक महिला के सनसनीखेज कत्ल का खुलासा कर दिया है. उस महिला का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकला. पुलिस ने उस शख्स को उसकी पत्नी की हत्या करने और फिर पुलिस को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
लूट की कहानी
दरअसल, हाल ही में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला के साथ लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को एक शख्स ने बताया था कि लुटेरों ने उसकी पत्नी का पर्स और आभूषण छीनने की कोशिश की. और विरोध करने पर साड़ी से उसका गला घोंट दिया.
सीसीटीवी फुटेज में नहीं मिली कार
इस संगीन वारदात की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस हरकत में आ गई. फौरन उस शख्स के बताए गए इलाके में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक, जब उनकी टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की, तो उन्हें उसमें कोई चार पहिया वाहन नहीं मिला, जिसमें वे यात्रा करने का दावा कर रहे थे.
आरोपी ने पुलिस को सुनाई थी ये कहानी
इसके बाद पुलिस ने इलाके में रहने वाले तमाम लोगों से पूछताछ की, तो स्थानीय निवासियों ने भी ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से होने से साफ इनकार कर दिया. बस इसी के बाद पुलिस का माथा ठनका. असल में उस महिला के पति ने पुलिस को बताया था कि जब वे दोनों अपनी कार से शनिवार की रात माढ़ोताल इलाके से होकर गुजर रहे थे, तब मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से उन पर हमला किया और विरोध करने पर उनकी पत्नी का गला घोंट दिया.
पूछताछ में खुला कत्ल का राज
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि इस जानकारी के बाद पुलिस ने महिला के पति शुभम से पूछताछ की. पहले तो वो इधर-उधर की बात करता रहा, लेकिन पुलिस ने सख्ती की तो उसने सच उगल दिया. शुभम ने पुलिस के सामने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली.
दोस्तों के साथ मिलकर किया था पत्नी का कत्ल
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके दोस्तों प्रह्लाद सिंह ठाकुर (27), अनुराग कुशवाह (21) और शिब्बू (24) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी का साथ दे रहे थे.
ये थी कत्ल की वजह
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी शुभम चौधरी (26) का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात उसकी पत्नी रेशमा (25) को पता चल गई. तभी से वो इस नाजायज रिश्ते का विरोध करती थी. बस इसी के चलते उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. इस काम के लिए उसने अपने दोस्तों को भी साथ मिला लिया. और फिर प्लानिंग के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला.